गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 3 women died after boat capsized in Ganga river in Ballia
Written By
Last Updated : सोमवार, 22 मई 2023 (11:30 IST)

बलिया में गंगा नदी में नाव पलटने से 3 महिलाओं की मौत

बलिया में गंगा नदी में नाव पलटने से 3 महिलाओं की मौत - 3 women died after boat capsized in Ganga river in Ballia
बलिया। बलिया जिला मुख्यालय के कोतवाली क्षेत्र के माल्देपुर गंगा घाट पर सोमवार की सुबह मुंडन संस्कार में शामिल होने आए श्रद्धालुओं से भरी एक नाव के डूबने से तीन महिलाओं की मौत हो गई तथा तीन महिलाएं घायल हो गईं।

बलिया के जिलाधिकारी (डीएम) रवींद्र कुमार ने बताया कि बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र के माल्देपुर गंगा घाट पर सोमवार को मुंडन संस्कार के लिए बड़ी संख्या में लोग आए थे। सुबह करीब साढ़े आठ बजे एक नाव पर 30 से 35 लोग सवार होकर नदी के दूसरी ओर जा रहे थे कि नाव के इंजन में कुछ गड़बड़ी आ गईं और इसके बाद तेज हवा से नाव पलट गई।

जिलाधिकारी ने बताया कि इस हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गयी तथा तीन महिलाएं घायल हो गईं। तीनों घायल महिलाओं को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्‍होंने बताया कि हादसे के बाद नाविक फरार हो गया। कुमार के अनुसार, राहत व बचाव कार्य जारी है।
Edited by navin rangiyal/(भाषा) 
ये भी पढ़ें
रिलायंस व आईटी शेयरों में लिवाली से सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 147 अंक चढ़ा, निफ्टी भी मजबूत