रविवार, 28 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. BJP leader cancels his daughter's marriage to a Muslim youth after protests!
Written By
Last Updated : सोमवार, 22 मई 2023 (09:31 IST)

विरोध के बाद BJP नेता ने मुस्लिम युवक से अपनी बेटी की शादी की रद्द! ये थी वजह

विरोध के बाद BJP नेता ने मुस्लिम युवक से अपनी बेटी की शादी की रद्द! ये थी वजह - BJP leader cancels his daughter's marriage to a Muslim youth after protests!
पौड़ी गढ़वाल। उत्तराखंड में भाजपा के एक स्थानीय नेता ने लोगों के भारी विरोध के दबाव में एक मुस्लिम युवक से अपनी बेटी की शादी को रद्द कर दिया है। निमंत्रण कार्ड की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इलाके में इस पर विरोध सामने आ रहा था, जिसके बाद इस शादी को रद्द करने का ऐलान किया गया।

भाजपा नेता यशपाल बेनाम ने कहा कि पौड़ी गढ़वाल में एक मुस्लिम व्यक्ति के साथ उनकी बेटी की शादी शनिवार को दूल्हे के परिवार की 'आपसी सहमति' से रद्द कर दी गई, क्योंकि शादी के निमंत्रण की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। शादी 28 मई को होने वाली थी। उन्होंने कहा, ‘एक जनप्रतिनिधि होने के नाते मैं नहीं चाहता था कि मेरी बेटी की शादी पुलिस और प्रशासन के संरक्षण में हो। मैं जनभावनाओं का सम्मान करता हूं’

बेनाम के मुताबिक शादी दोनों परिवारों की सहमति पर तय हुई थी, लेकिन कुछ चीजें सामने आने के बाद इसे रद्द करना पड़ा। उन्होंने कहा, ‘मेरी बेटी की शादी एक मुस्लिम युवक से होने वाली थी। बच्चों की खुशी और भविष्य को ध्यान में रखते हुए दोनों परिवारों ने उनकी शादी कराने का फैसला किया था, जिसके लिए कार्ड भी छपवाकर शेयर किए गए थे। शादी का निमंत्रण कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शादी पर आपत्ति जताते हुए कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आईं।

भाजपा नेता ने कहा, ‘विवाद पैदा होने के बाद, आपसी सहमति से, दोनों परिवारों ने फिलहाल शादी की रस्में नहीं निभाने का फैसला किया। हालांकि, उन्होंने कहा कि उनकी बेटी की शादी करने के संबंध में निर्णय परिवार, शुभचिंतकों और दूल्हे पक्ष के साथ मिलकर लिया जाएगा।
Edited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
कौन हैं पापुआ न्यू गिनी के पीएम जेम्स मारापे, जिन्होंने छुए पीएम मोदी के पैर?