गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Movies like Kerala Story should be made to wake up Hindus.
Written By
Last Updated : सोमवार, 22 मई 2023 (08:29 IST)

The Kerala Story : हिन्दुओं को जगाने के लिए केरला स्टोरी जैसी फिल्में बनना चाहिए

The Kerala Story : हिन्दुओं को जगाने के लिए केरला स्टोरी जैसी फिल्में बनना चाहिए - Movies like Kerala Story should be made to wake up Hindus.
The Kerala Story : अपने बयानों से लगातार विवाद में रहने वाले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अब लव जिहाद और आतंकवाद पर बनी फिल्म द केरला स्टोरी को लेकर बयान दिया है। बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि जो सच है वह फिल्म में साफ दिख रहा है। फिल्म में वही दिखाया गया है जो हम बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश के  हिन्दुओं को जगाने के लिए ऐसी और फिल्मे बनाई जानी चाहिए।

दरअसल, ये बयान उन्होंने दरबार में केरल से आई एक से चर्चा के बाद दिया। लड़की ने दरबार में बाबा को बताया था कि केरल में कथाएं नहीं होती हैं। धीरेंद्र शास्त्री ने ये भी कहा कि जो उस फिल्म में दिखाया गया है देश में अभी वही हो रहा है। दूसरे धर्म पर सोच समझकर भरोसा करना चाहिए। सनातन धर्म में लिखा भी है कि वर्तमान में हिंदू सोया हुआ है। जो हो रहा है वह दिखाया जा रहा है उसे फिल्म द केरला स्टोरी में दिखाया गया है।

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि वर्तमान में हिंदू सोया हुआ है। जो हो रहा है वह फिल्म द केरला स्टोरी में दिखाया गया है। इससे पहले उन्होंने कहा था कि दूसरे धर्म पर विचार करने से अच्छा अपने धर्म पर मरना ठीक है। जब तक ऐसी घटनाएं घटती रहेंगी, ऐसी फिल्में बनती रहेंगी। इस फिल्म से समझ जाना चाहिए कि अब हिन्दुओं को जाग जाना चाहिए। खासकर महिलाओं को इससे सीखने की जरूरत है।

बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री मध्यप्रदेश में सागर जिले के जैसीनगर में श्रीहनुमंत कथा के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि लोग मुझ पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगाते हैं, जबकि हम भड़काऊ बातें नहीं करते बल्कि हिन्दुओं को जगाने के लिए सनातन और शास्त्रों की बात करते हैं।

आपको बता दें कि बाबा लगातार हिन्दू राष्ट्र की मांग कर रहे हैं और हिन्दुओं को जगाने को लेकर बयान देते रहे हैं। अपने बयानों से बाबा काफी विवादों में रहते हैं।
Edited by navin rangiyal 
ये भी पढ़ें
कश्मीर में G20 की बैठक से बौखलाए भुट्टो, कहा- आवाज दबा रहा भारत