गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Malisha Kharwa of Dharavi slum becomes the face of The Yuvati Collection
Written By
Last Updated : सोमवार, 22 मई 2023 (11:18 IST)

'द युवती कलेक्शन' का चेहरा बनी धारावी स्लम बस्ती की मलीशा खारवा

Maleesha kharwa
Photo: Instagram
Maleesha kharwa: किस्मत कब पलटी मार दे यह कहना बहुत मुश्किल है। लेकिन जब किस्मत पलटी मारती है तो आदमी कहां से कहां पहुंच जाता है। मुंबई में धारावी के स्लम एरिया में रहने वाली मलीशा के साथ यही हुआ।

दरअसल, मुंबई की धारावी स्लम बस्ती की रहने वाली 14 साल की मलीशा खारवा लग्जरी ब्यूटी ब्रांड फॉरेस्ट एसेंशियल्स के नए कैंपेन 'द युवती कलेक्शन' का चेहरा बन गई हैं। मलीशा को 2020 में मुंबई में हॉलीवुड अभिनेता रॉबर्ट हॉफमैन द्वारा खोजा गया था, जिन्होंने बाद में लड़की के लिए एक गो फंड मी पेज स्थापित किया।

14 साल की मलीशा खारवा के इंस्टाग्राम पर 2 लाख 25 हजार से ज्यादा फॉलोअर हैं। मलीशा अपने पोस्ट में अक्सर हैशटैग #princessfromtheslum जोड़ती हैं। हाल ही में उसने कई मॉडलिंग गिग्स किए हैं और उसने "लिव योर फेयरीटेल" नामक एक शॉर्ट फिल्म में भी काम किया है। अब, उन्हें फ़ॉरेस्ट एसेंशियल्स के नए अभियान 'युवती सेलेक्शन' के चेहरे के रूप में देखा जाता है, जो एक सामाजिक पहल है। इसका उद्देश्य युवा दिमागों को सशक्त बनाना है।
Maleesha kharwa

अप्रैल में ब्रांड ने इंस्टाग्राम पर एक अच्छा वीडियो साझा किया, जिसमें मालीशा को उनके स्टोर में प्रवेश करते हुए दिखाया गया था। इसमें उनके अभियान की तस्वीरें थीं। फॉरेस्ट एसेंशियल्स ने कैप्शन में लिखा, 'उसका चेहरा प्रसन्नता से चमक उठा, अपने सपनों को अपने सामने देखने के लिए। मालीशा की कहानी एक सुंदर अनुस्मारक है कि सपने वास्तव में सच होते हैं। #BecauseYourDreamsMatter," फॉरेस्ट एसेंशियल्स ने कैप्शन में लिखा है।

वीडियो जल्द ही इंटरनेट वायरल हो गया और 5 मिलियन से ज्यादा लोगों ने इसे देखा। वहीं 4 लाख से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक किया।
Edited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
बलिया में गंगा नदी में नाव पलटने से 3 महिलाओं की मौत