• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 3 Bangladeshis living illegally arrested
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 1 फ़रवरी 2025 (19:15 IST)

दिल्ली में 3 बांग्लादेशी गिरफ्तार, जाली दस्तावेज रखने का आरोप

दिल्ली में 3 बांग्लादेशी गिरफ्तार, जाली दस्तावेज रखने का आरोप - 3 Bangladeshis living illegally arrested
Bangladeshi arrested : दिल्ली पुलिस ने जाली भारतीय पासपोर्ट और आधार कार्ड का इस्तेमाल कर गैर कानूनी तरीके से भारत में रहने के आरोप में बांग्लादेश के 3 नागरिकों को पकड़ा गया है। अवैध विदेशी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई के तहत पहाड़गंज क्षेत्र से इन बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा गया। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। अब तक 21 बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान की जा चुकी है, जिनमें से 18 को निर्वासित किया जा चुका है।
 
अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि अवैध विदेशी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई के तहत पहाड़गंज क्षेत्र से इन बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा गया। पुलिस के अनुसार, 28 जनवरी को दस्तावेजों के सत्यापन और आंकड़ों के विश्लेषण के दौरान तीन बांग्लादेशियों की धोखाधाड़ी का खुलासा हुआ। 
पुलिस ने बताया कि उनके आवास की तलाशी में दो भारतीय पासपोर्ट, दो बांग्लादेशी पासपोर्ट, पांच आधार कार्ड, दो पैन कार्ड, एक मतदाता पहचान पत्र, कई बैंक दस्तावेज और एक बांग्लादेशी शिक्षा बोर्ड का अंक पत्र बरामद हुआ। अधिकारियों ने बताया कि स्वीटी सरकार उर्फ ​​जोहरा खातून, उसकी बेटी पुष्पा सरकार उर्फ ​​सैय्यदा अख्तर पुष्पा और एक किशोर को पकड़ा गया है।
 
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच में खुलासा हुआ कि जोहरा खातून बेनापोल सीमा के जरिए अवैध रूप से भारत में दाखिल हुई थी और गत 20 साल से दिल्ली में रह रही थी। उन्होंने बताया कि उसने 2020 में जाली दस्तावेजों के आधार पर भारतीय पासपोर्ट हासिल किया, जबकि उसकी बेटी ने सितंबर 2024 में भारतीय पासपोर्ट हासिल किया।
अधिकारी ने कहा, हमने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। इसके अलावा एक बांग्लादेशी नागरिक मुहम्मद अली अमीन (जो दिसंबर 2024 में वीजा अवधि समाप्त होने के बावजूद देश में रह रहा था) को वापस भेज दिया है।
 
उन्होंने बताया कि अब तक 21 बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान की जा चुकी है, जिनमें से 18 को निर्वासित किया जा चुका है और तीन को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारी के मुताबिक पूरे प्रकरण की जांच जारी है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour