गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2025
  2. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025
  3. दिल्ली विधानसभा चुनाव न्यूज 2025
  4. police registered 500 cases in delhi
Last Updated : गुरुवार, 23 जनवरी 2025 (15:29 IST)

दिल्ली चुनाव: आचार संहिता उल्लंघन के 500 से ज्यादा मामले

राष्ट्रीय राजधानी में विधानसभा चुनाव से पहले आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन के 500 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं।

delhi
Delhi Elections : राष्ट्रीय राजधानी में विधानसभा चुनाव से पहले आदर्श आचार संहिता (MCC) के कथित उल्लंघन के 500 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। आचार संहिता लागू होने के बाद से ये मामले 7 जनवरी से 22 जनवरी के बीच दर्ज किए गए हैं।
 
पुलिस के बयान के अनुसार, पुलिस ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के 504 मामले दर्ज किए हैं और 270 अवैध हथियार व 372 कारतूस जब्त किए हैं। इस दौरान आबकारी अधिनियम समेत विभिन्न प्रावधानों के तहत कुल 17,879 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
 
चुनाव से पहले दिल्ली पुलिस ने सीमा चौकियों पर सतर्कता बढ़ा दी है और हथियार, शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी जैसी अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है।
 
इसके अलावा, 44,265 लीटर शराब जब्त की गई है, जिसकी कीमत 1.3 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है। पुलिस ने 110.53 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किए हैं, जिनकी कीमत 20 करोड़ रुपये से अधिक है। 1,200 से अधिक प्रतिबंधित इंजेक्शन भी बरामद किए गए हैं। कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने 4.56 करोड़ रुपये नकद और 37.39 किलोग्राम चांदी जब्त की है।
 
दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए एक चरण में मतदान 5 फरवरी को होगा और वोटों की गिनती 8 फरवरी को की जाएगी।
edited by : Nrapendra Gupta