BJP नेता ने दायर किया केजरीवाल और मान के खिलाफ 100 करोड़ का मानहानि मामला
वर्मा ने भगवान राम और हनुमान पर अपनी टिप्पणियों के माध्यम से हिन्दू समुदाय के लोगों की भावनाओं का कथित रूप से अपमान करने के लिए भी केजरीवाल की आलोचना की
Defamation case against Kejriwal: भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद प्रवेश वर्मा (Pravesh Verma) ने आम आदमी पार्टी (APP) प्रमुख अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) के खिलाफ 100 करोड़ रुपए का मानहानि का मामला दायर किया है। वर्मा ने दोनों नेताओं पर उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाने की बात कही।
चीन की कंपनियों के सीसीटीवी कैमरे, शराब और पैसे बांट रहे हैं : वर्मा ने आरोप लगाया कि हाल के दिनों में पंजाब से हजारों कारें, जिनमें आप के मंत्री, विधायक और यहां तक कि उनके मुख्यमंत्री मान भी शामिल हैं, आम आदमी पार्टी के प्रचार के वास्ते दिल्ली में प्रवेश कर चुकी हैं। वर्मा ने कहा कि मुझे उनके प्रचार से कोई समस्या नहीं है लेकिन वे मतदाताओं को लुभाने के लिए चीन की कंपनियों के सीसीटीवी कैमरे, शराब और पैसे बांट रहे हैं।
वर्मा ने पुलिस और चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई : भाजपा नेता ने कहा कि उन्होंने पुलिस और चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। भाजपा नेता ने केजरीवाल पर अपनी पार्टी की आसन्न हार से हताश होकर झूठ बोलने का आरोप लगाया। उन्होंने भगवान राम और हनुमान पर अपनी टिप्पणियों के माध्यम से हिन्दू समुदाय के लोगों की भावनाओं का कथित रूप से अपमान करने के लिए भी केजरीवाल की आलोचना की।
ALSO READ: प्रवेश वर्मा का बड़ा आरोप, केजरीवाल के इशारे पर काम कर रहा है चुनाव आयोग
वर्मा के बयान की आलोचना करते हुए केजरीवाल ने कहा कि पंजाबियों को देश के लिए खतरा बताकर भाजपा ने दिल्ली में रहने वाले लाखों पंजाबियों का अपमान किया है। यह सुनकर बहुत दु:ख हुआ। भाजपा को पंजाबियों से माफी मांगनी चाहिए।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta