गुरुवार, 6 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Cash and liquor seized from a car with Punjab government sticker
Last Updated :नई दिल्ली/चंडीगढ़ , गुरुवार, 30 जनवरी 2025 (09:54 IST)

दिल्ली पुलिस ने पंजाब सरकार के स्टिकर वाली कार से नकदी और शराब जब्त की

पंजाब सरकार ने उन दावों को खारिज कर दिया कि दिल्ली में पकड़ी गई कार उसकी है। आप ने भी एक बयान जारी कर कहा कि कार जब्त करना पूर्व प्रायोजित है।

दिल्ली पुलिस ने पंजाब सरकार के स्टिकर वाली कार से नकदी और शराब जब्त की - Cash and liquor seized from a car with Punjab government sticker
Cash and liquor seized from car: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने बुधवार को पंजाब सरकार के स्टिकर वाली एक गाड़ी पकड़ी है जिसमें नकदी, शराब (cash, liquor) और आम आदमी पार्टी (AAP) के पर्चे भी मिले हैं। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पंजाब के नंबर प्लेट वाली गाड़ी को नई दिल्ली जिले में उड़नदस्ते ने पकड़ा।ALSO READ: VIP कल्‍चर और जनता की श्रद्धा के बीच ऐसे बेबस होकर हाथ जोड़ रही यूपी पुलिस
 
पंजाब सरकार ने दावों को खारिज किया : पंजाब सरकार ने उन दावों को खारिज कर दिया कि दिल्ली में पकड़ी गई कार उसकी है। आप ने भी एक बयान जारी कर कहा कि कार जब्त करना पूर्व प्रायोजित है। दिल्ली पुलिस ने कहा कि अधिकारियों ने मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और तिलक मार्ग पुलिस थाने में मामला दर्ज किया जा रहा है।
दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा कि (कार की तलाशी लेने पर) हमें गाड़ी के अंदर नकदी, शराब की कई बोतलें और आम आदमी पार्टी के पर्चे मिले हैं। आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा कि मामला पूरी तरह से फर्जी और हास्यास्पद है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
LIVE: महाकुंभ में भगदड़ पर एक्शन में सरकार, आज प्रयागराज में CS और DGP