मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. 1st tranche of corporate tax reduction in next budget jaitley
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , बुधवार, 4 नवंबर 2015 (17:27 IST)

कॉर्पोरेट कर में कटौती का पहला चरण अगले बजट में पेश होगा: जेटली

कॉर्पोरेट कर में कटौती का पहला चरण अगले बजट में पेश होगा: जेटली - 1st tranche of corporate tax reduction in next budget jaitley
नई दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि सरकार कॉर्पोरेट कर घटाकर 25 प्रतिशत करने की योजना के तहत अगले कुछ दिनों में कर छूटें खत्म करने का खाका पेश करेगी। इसके पहले चरण की घोषणा बजट में होगी।

 
उन्होंने उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए कहा कि, 'मैंने प्रत्यक्ष कराधान के खाके की घोषणा की है, ताकि कुछ छूटों को धीरे-धीरे खत्म कर कॉर्पोरेट कर घटाकर 25 प्रतिशत पर लाया जा सके। हम अगले कुछ दिनों में ऐसी कर छूटों को सार्वजनिक करेंगे जो हम पहले दौर में खत्म करना चाहते हैं।’
 
कापरेरेट कर में कटौती के पहले चरण के बारे में उन्होंने कहा कि, ‘मुझे उम्मीद है कि यह निकट भविष्य में आएगा जब नया वित्त विधेयक पेश होगा।’ जेटली ने विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) और भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा आयोजित ‘नेशनल स्ट्रैटेजी डे ऑन इंडिया’ सम्मेलन में यह टिप्पणियां कीं।
 
मंत्री ने फरवरी में अपने बजट में घोषणा की थी कि सरकार अगले चार साल में कॉर्पोरेट कर 30 प्रतिशत से घटाकर 25 प्रतिशत करना चाहती है। (भाषा)