मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 129 people died due to earthquake in Nepal
Written By हिमा अग्रवाल
Last Updated : शनिवार, 4 नवंबर 2023 (12:27 IST)

नेपाल में भूकंप से 129 लोगों की मौत, पीएम प्रचंड पहुंचे भूकंप प्रभावित क्षेत्र में

नेपाल में भूकंप से 129 लोगों की मौत, पीएम प्रचंड पहुंचे भूकंप प्रभावित क्षेत्र में - 129 people died due to earthquake in Nepal
earthquake in nepal: नेपाल (nepal) में बीती देर रात्रि में आए भूकंप से तबाही का मंजर सामने आया है। यहां आए 6.4 की तीव्रता (6.4 magnitude) वाले भूकंप से इमारतें ढह गईं जिसमें दबकर अब तक 129 लोगों की मौत हो गई जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं।
 
दिल्ली-NCR, यूपी, एमपी व बिहार में लगे झटके : भूकंप का केंद्र जाजरकोट है जिसके चलते जाजरकोट और रुकुम में ज्यादा लोग हताहत हुए हैं। भूकंप की तीव्रता का अंदाजा इससे भी लगाया जा सकता है कि भारत के दिल्ली-NCR सहित उत्तरप्रदेश, बिहार और मध्यप्रदेश में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप आते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।
 
पीएम पुष्पकमल दहल प्रचंड पहुंचे जायजा लेने: जाजरकोट में हुई भूकंप से तबाही का जायजा लेने के लिए नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल प्रचंड भोर होते ही भूकंप प्रभावित क्षेत्र में पहुंच गए और राहत और बचाव कार्य का जायजा लेते हुए सभी घायलों को समुचित उपचार की व्यवस्था के निर्देश दिए। गंभीर रूप से घायलों को एयर लिफ्ट द्वारा काठमांडू रवाना किया गया है। 
 
नेपाल से जारी सूचना के आधार पर जाजरकोट में 92 और रुकुम पश्चिम में 37 लोगों समेत 129 लोगो की अब तक मौत हो चुकी है वहीं जाजरकोट में 65 और रुकुम में 75 लोग घायल हुए हैं यानी 140 लोग घायल हैं जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
क्या है Mahdev App, जिसमें ईडी ने लिया छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का नाम