रविवार, 29 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Strong earthquake tremors in many parts of the country including Delhi NCR
Written By
Last Updated : शनिवार, 4 नवंबर 2023 (01:29 IST)

दिल्ली NCR समेत देश के कई हिस्सों में भूकंप के तेज झटके

दिल्ली NCR समेत देश के कई हिस्सों में भूकंप के तेज झटके - Strong earthquake tremors in many parts of the country including Delhi NCR
Earthquake in Delhi NCR: नेपाल में शुक्रवार रात 6.4 की तीव्रता का भूकंप आया, जिसके झटके दिल्ली-एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में भी महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने यह जानकारी दी। 
 
एनसीएस के मुताबिक, भूकंप का केंद्र नेपाल में जाजरकोट के पैंक में 10 किलोमीटर की गहराई में था। दिल्ली-एनसीआर में लोगों ने भूकंप के तेज झटके महसूस किए और अपने घरों से बाहर निकल आए। बीते एक महीने में यह तीसरी बार है, जब नेपाल में भूकंप के तेज झटके आए हैं। 
जानकारी के मुताबिक जब भूकंप के झटके आए तब लोग सोने की तैयारी कर रहे थे या फिर कुछ लोग टीवी देख रहे थे। भूकंप महसूस होने के बाद लोग अपने-अपने घरों से निकलकर बाहर आ गए।
 
बाहर निकलकर आसपास के लोगों से भी भूकंप को लेकर पूछताछ की। बताया जा रहा है कि भूकंप के झटके 45 सेकंड तक महसूस किए गए। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala