प्रियंका चतुर्वेदी समेत 12 सांसद पूरे सत्र के लिए राज्यसभा से निलंबित, पिछले सेशन में अनुशासनहीनता को लेकर कार्रवाई
नई दिल्ली। शीतकालीन सत्र के पहले दिन राज्यसभा ने अपने सांसदों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सोमवार को शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी और तृणमूल सांसद डोला सेन सहित अपने 12 सदस्यों को मौजूदा सत्र के शेष भाग के लिए निलंबित कर दिया। इनके खिलाफ मानसून सत्र के दौरान 11 अगस्त को अनुशासनहीनता फैलाने के आरोप में यह कार्रवाई की गई है।
प्रियंका चतुर्वेदी और डोना सेन के अलावा सोमवार को निलंबित किए गए सांसदों में एलाराम करीम (सीपीएम), कांग्रेस की फूलो देवी नेताम, छाया वर्मा, आर. बोरा, राजमणि पटेल, सैयद नासिर हुसैन, अखिलेश प्रसाद सिंह, CPI के बिनॉय विश्वम, टीएमसी के शांता छेत्री और शिवसेना के अनिल देसाई शामिल हैं। निलंबन नोटिस में कहा गया है कि सांसदों ने 11 अगस्त को मानसून सत्र के आखिरी दिन अपने हिंसक व्यवहार से और सुरक्षाकर्मियों पर जान-बूझकर किए गए हमलों से सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाई है।