मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 104 people including 10 Indians were brought from Afghanistan to India by special aircraft
Written By
Last Updated : शनिवार, 11 दिसंबर 2021 (11:12 IST)

विशेष विमान से 10 भारतीयों समेत 104 लोगों को अफगानिस्तान से भारत लाया गया

विशेष विमान से 10 भारतीयों समेत 104 लोगों को अफगानिस्तान से भारत लाया गया - 104 people including 10 Indians were brought from Afghanistan to India by special aircraft
नई दिल्ली। अफगानिस्तान के काबुल से शुक्रवार को 10 भारतीय नागरिकों सहित 104 लोगों को विशेष चार्टर विमान के जरिए भारत लाया गया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि उड़ान की व्यवस्था भारत के अभियान देवी शक्ति के तहत की गई थी।

यह अभियान 15 अगस्त को अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद भारतीयों को सुरक्षित निकालने के लिए शुरू किया गया था। बागची ने ट्वीट किया, अभियान देवी शक्ति के तहत विशेष उड़ान की व्यवस्था भारत ने की थी, जो काबुल से नई दिल्ली पहुंच गई है। इससे 10 भारतीयों और अफगान हिंदू सिख अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों सहित 94 अफगानियों को लाया गया है। इन लोगों में तीन शिशुओं समेत नौ बच्चे भी शामिल हैं।

अधिकारियों ने कहा कि वापसी उड़ान में भारत में फंसे 90 से अधिक अफगान नागरिकों और चिकित्सा से जुड़े कुछ सामान भेजे जाने की संभावना है। उड़ान से काबुल के प्राचीन आसामाई मंदिर से गुरु ग्रंथ साहिब और हिंदू धर्मग्रंथ की दो प्रतियां भी लाई गई हैं।

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट किया कि उन्हें भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा, भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता और अन्य के साथ सिख संगत और हिंदू समुदाय के सदस्यों सहित काबुल से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के दो पवित्र सरूपों का दर्शन करने का सौभाग्य मिला।

मंत्री ने कहा, आज एक विशेष विमान में सवार सिख संगत के सदस्य और हिंदू श्रद्धालु अपने साथ श्रीमद् भगवत गीता, श्री रामचरित मानस और अन्य हिंदू पवित्र ग्रंथों और काबुल में आसामाई मंदिर की दुर्लभ पांडुलिपियों की प्रतियां भी लेकर आए।माना जा रहा है कि भारत सरकार और दिल्ली में अफगान दूतावास दोनों ने उड़ान की व्यवस्था के लिए समन्वय किया था।(भाषा)