रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 10 thousand foreigners returned to their country via Delhi
Written By
Last Modified: मंगलवार, 7 अप्रैल 2020 (17:16 IST)

Lockdown में दिल्ली के रास्ते अपने देश लौटे 10 हजार से अधिक विदेशी

Lockdown में दिल्ली के रास्ते अपने देश लौटे 10 हजार से अधिक विदेशी - 10 thousand foreigners returned to their country via Delhi
नई दिल्ली। देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान भारत में फंसे 10 हजार से अधिक विदेश नागरिक विशेष उड़ानों में दिल्ली के रास्ते स्वदेश लौट चुके हैं। दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (Dial) ने आज जारी श्वेत पत्र में बताया कि लॉकडाउन में वाणिज्यिक यात्री उड़ानें रद्द होने के बावजूद फँसे यात्रियों को निकालने के लिए विशेष उड़ानों और मालवाहक उड़ानों का परिचालन हो रहा है।

गत 25 मार्च से 7 अप्रैल तक 56 विशेष उड़ानों से 10618 विदेशी नागरिक अपने अपने देश लौट चुके हैं। डायल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विदेह कुमार जयपुरियार ने कहा, दिल्ली हवाई अड्डे पर चौबीसों घंटे काम चल रहा है। अभी मालवाहक तथा विभिन्न देशों की विशेष उड़ानों का परिचालन हो रहा है।
 
डायल के अनुसार, अपने नागरिकों को निकालने वाले देशों में जापान, नार्वे, जर्मनी, अफगानिस्तान, पोलैंड, रूस और फ्रांस शामिल हैं। लॉकडाउन दौरान सबसे बड़े विमान का इस्तेमाल जर्मनी के 500 नागरिकों को दिल्ली से फ्रैंकफर्ट पहुंचाने के लिए किया गया था। उन्हें एयरबस के ए 380 विमान में भेजा गया था।