गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Spain reports 743 new coronavirus deaths
Written By
Last Updated : मंगलवार, 7 अप्रैल 2020 (17:31 IST)

स्पेन में Corona का कहर, रोज 700 से ज्यादा लोगों की मौत

स्पेन में Corona का कहर, रोज 700 से ज्यादा लोगों की मौत - Spain reports 743 new coronavirus deaths
मैड्रिड। स्पेन में कोरोना वायरस से रोजाना मृत्यु का औसत आंकड़ा मंगलवार को 743 पहुंच गया और स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 13,798 हो गई है। दुनिया भर में कोरोना से मरने वालों की संख्‍या 75 हजार को पार कर गई है। 
 
इटली के बाद कोरोना वायरस से दूसरे सबसे बुरी तरह प्रभावित इस देश में रोगियों की संख्या 1 लाख 40 हजार 510 पहुंच गई है। 
 
स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि सप्ताहांत में मौत के मामले कुछ दिन बाद ही दर्ज हो पाते हैं, जिससे संख्या बढ़ सकती है।
 
दुनिया में 75000 से ज्यादा की मौत : कोरोना वायरस महामारी से दुनिया भर में 75,000 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। इसमें अधिकतर की मौत यूरोप में हुई है।
 
मंगलवार को आधिकारिक सूत्रों से मिले आंकड़ों को संकलित किए जाने पर यह जानकारी सामने आई है। इस बीमारी से 75,538 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से 53,928 लोगों की जान यूरोप में गई है।
 
पूरी दुनिया में संक्रमित लोगों की संख्‍या 13 लाख 50 हजार से ज्यादा हो गई है, जबकि 2 लाख 93 हजार लोग कोरोना के संक्रमण से उबर चुके हैं। 
 
इटली में मरने वालों की संख्या सर्वाधिक 16 हजार 523 है, जबकि दुनिया की महाशक्ति कहलाने वाले अमेरिका में भी मौत का आंकड़ा 11000 के करी पहुंच चुका है। इसी तरह फ्रांस में 8,911 तथा ब्रिटेन में 5000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। (वेबदुनिया/भाषा)