शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
Written By WD

लाल किले से मोदी का भाषण...

लाल किले से मोदी का भाषण... -
नई दिल्ली। दूसरों से अलग और अपने अंदाज में काम करने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले के प्राचीर से दिया गया भाषण लीक से हटकर था और उन्होंने हर वर्ग के लोगों के दिलों को छूने और जीतने का प्रयास किया। लाल किले से मोदी का ऐतिहासिक भाषण...
PIB

* मैं प्रधानमंत्री नहीं प्रधानसेवक हूं।
* आप 12 घंटे काम करेंगे तो मैं 13 घंटे करूंगा।
* प्लानिंग कमिशन को खत्म करने का ऐलान।
* प्लानिंग कमिशन के स्थान पर नई संस्था बनेगी।
* सांसदों के नाम पर नई योजना।
* मोदी ने की सांसद आर्दश ग्राम योजना की घोषणा।
* हर सांसद एक आर्दश गांव बनाने की योजना बनाए। लोकसभा सांसद के साथ ही राज्यसभा सांसद भी आदर्श गांव बनाएं।
* राज्य सरकारें भी विधायकों से ऐसा कहें।
* अक्टूबर में सभी सांसदों को योजना का ब्ल्यू प्रिंट।
* देखते ही देखते हर ब्लॉक में एक आदर्श ग्राम होगा।

* हमारा सपना डिजिटल इंडिया
* डिजिटल इंडिया देश के गरीबों के लिए।
* देश को पहले काला जादू वाला देश समझा जाता था।
* पहले कहा जाता था रेलवे देश को जोड़ती है पर मैं कहता हूं आइटी देश को जोड़ने की ताकत रखती है।
* ई गर्वनेंस, इजी गर्वनेंस पर काम होजना चाहिए।
* सफाई करना बहुत बड़ा काम।
* क्या हम यह संकल्प नहीं कर सकते मैं गंदगी नहीं करूंगा।
* मोदी ने दिया जीरो डिफेक्ट का नारा।
* लाखों युवा अगर एक एक चीज इम्पोर्ट करने लग जाएं तो हम एक्सपोर्ट करेंगे।
* देश को इम्पोर्ट करने वाली एक चीज बनाने का संकल्प लें युवा।
* नौजवानों से कहना चाहता हूं, आपके रहते दुनिया से इम्पोर्ट की जरूरत क्यों पड़ती है।
* देश सेवा के लिए फांसी पर लटकना जरूरी नहीं।
* मैं देश के नौजवानों को कहता हूं दुनिया के हर कौने में होना चाहिए 'मेड इन इंडिया'।
* हमारे देश में ताकत है। मेन्यूफैक्चरिंग सैक्टर को बढ़ाना होगा।
* हमारे पास स्किल है, टेलेंट है। हम विश्व को कहते हैं 'कम मैक इन इंडिया'।
* स्किल डेवल्पमेंट हमारा मिशन।
* रोजगार के लिए ट्रेनिंग देंगे।

* प्रधानमंत्री जन धन योजना का ऐलान।
* बैंक अकाउंट खोलने के लिए नई योजना।
* एक लाख का बीमा भी मिलेगा।
* इस योजना के तहत अकाउंट खोलने वालों को डेबिट कार्ड दिया जाएगा।
* हमें जनता को जोड़कर आगे बढ़ना है
* देश को आगे ले जाने के लिए विकास और सुशासन ही जरिया।
* प्राइवेट में नौकरी करने वाला कहता है कि मैं जॉब करता हूं, सरकारी में काम करने वाला कहता है कि मैं सर्विस करता हूं।

* 64 में से 29 पदक बेटियों को दिलाए।
* राष्‍ट्रमंडल खेल में खिलाड़ियों ने भारत का गौरव बढ़ाया।
* समाज का संतुलन कौन बिगाड़ रहा है।
* डॉक्टरों से अनुरोध, पैसे के लालच में मां के गर्भ में पल रही बेटियों की हत्या मत करों।
* बेटे की आस में बेटी को मत मारो।
* देशवासियों मेरे शब्दों पर भरोसा करों, सदभावना का रास्ता अपनाएं हम बहुत कुछ कर सकते हैं।
* जातिवाद, संप्रदायवाद देश के विकास के लिए जहर।
* कंधे पर हल होगा तो हरियाली आएगी।
* खून से धरती लाल होगी तो किसी को कुछ नहीं मिलेगा।
* युद्ध की भूमि नेपाल अगर अहिंसा का संदेश दे सकती है तो भारत की क्यों नहीं दे सकती।
* मैंने नेपाल में कहा था, सम्राट अशोक युद्ध से बुद्ध के रास्ते पर चले गए थे।
* हिंसा के रास्ते ने हमें कुछ नहीं दिया।
* देश में बलात्कार की घटनाएं बढ़ रही है।
* रेप की घटनाओं से सिर शर्म से झुक जाता है।
* मां-बाप ने बेटियों पर जितने प्रतिबंध डाले हैं बेटों पर भी डालों। बेटियों से मां-बाप सैकड़ों सवाल पूछते हैं। यह सवाल बेटों से क्यों नहीं पुछा जाता।
* माओवादी-आतंकवादी भी किसी के बेटे है।
* हर शक्ति को जोड़कर राष्ट्र निर्माण संभव है।
* 16 मई को नहीं कह सकता था आज दो माह के अनुभव के बाद यह कह सकता हूं, मैं यह करके रहूंगा।
* सरकार में बैठे लोगों में सामर्थ्य बहुत है। मैं उस शक्ति को जगाना चाहता हूं।
* मुझे इस बात का दर्द कि अगर सरकारी अफसर समय पर दफ्तर जाएं तो खबर बन जाती है।
* इन दीवारों को गिराने की कोशिश शुरू की।
* एक सरकार में दर्जनों सरकारें चल रही थी।
* मेरी बात को राजनीति के तराजू में नहीं तोला जाए।
* दिल्ली की दुनिया के लिए मैं बाहरी।
* मैं दिल्ली की दुनिया का इंसान नहीं हूं।
* इसका श्रेय सत्ता पक्ष के साथ ही विपक्ष के सांसदों को भी जाता है।
* संसद के इस कार्यकाल में सभी दलों को साथ लेकर, विपक्ष के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चले।
* हम साथ चले, मिलकर चले, मिलकर सोचे और मिलकर देश को आगे बढ़ाएं। इसी सोच के साथ देश को 1.25करोड़ लोगों ने आगे बढ़ाया।
* ऋषि-मुनियों की तपस्या से देश यहां तक पहुंचा।
* यह देश राजनेताओं ने नहीं, शासकों ने नहीं बनाया। किसानों, मजदूरों, युवाओं, माताओं और वैज्ञानिकों ने बनाया है।
* हर तबके के कल्याण का पर्व।
* आजादी के लिए अनगिनत कुर्बानियां दी गई।
* आजादी के मौके पर देशवासियों को प्रणाम
* आजादी के सिपाहियों को शत-शत नमन
* देश के आजादी पर्व की बधाई।
* पीएम नहीं सेवक के रूप में मौजूद हूं।

* लाल‍ किले पर मोदी ने फहराया तिरंगा।
* कुछ ही देर में तिरंगा फहराएंगे मोदी, उसके बाद होगा भाषण।
* जवानों ने दी प्रधानमंत्री को सलामी।
* लाल किले पर पहुंचे मोदी, लोगों का अभिवादन किया।
* लाल किले पर सुबह से ही स्वतंत्रता दिवस समारोह का उत्साह।
* नरेन्द्र मोदी पगड़ी पहनकर राजघाट पहुंचे, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि।
* देश विकास की नई ऊंचाई को छुए।
* मोदी ने देशवासियों को बधाई देते हुए कहा तिरंगा और ऊंचा लहराए।
* प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।