• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: मुंबई , शनिवार, 6 नवंबर 2010 (17:39 IST)

महात्मा गाँधी पूरी दुनिया के हीरो : ओबामा

महात्मा गाँधी पूरी दुनिया के हीरो : ओबामा -
मुंबई। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को ‘केवल भारत का ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व का हीरो’ बताया।

ओबामा ने यहाँ मणि भवन में आगंतुक पुस्तिका में लिखा, ‘गाँधी के जीवन की इस विरासत को देखने का सौभाग्य पाकर मैं उम्मीद और प्रेरणा से भर गया हूँ। वह केवल भारत के ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के हीरो हैं।’

ओबामा मणि भवन स्थित गाँधी संग्रहालय भी देखने गए। उन्होंने कहा कि गाँधी ने अमेरिकियों और मार्टिन लूथर किंग सहित अफ्रीकी-अमेरिकियों को प्रेरणा दी। (भाषा)