नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया और राहुल गांधी को ED का नोटिस
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) पर सरकार के इशारे पर काम करने के आरोपों के बीच एजेंसी ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी को नोटिस जारी किया है। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला और अभिषेक मनु सिंघवी ने भी इस बात की पुष्टि की है। एजेंसी ने 8 जून को दोनों को पूछताछ के लिए बुलाया है।
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि नेशनल हेराल्ड अखबार की 1942 में शुरुआत हुई थी। तब अंग्रेजों ने इसे दबाने की कोशिश की थी और आज मोदी सरकार भी यही कर रही है। इसके लिए ईडी का इस्तेमाल किया जा रहा है।
इसी तरह कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि ईडी ने सोनिया और राहुल को नोटिस जारी किया है। हम डरने वाले नहीं हैं, मुकाबला करेंगे।
एएनआई ने भी सूत्रों के हवाले कहा है कि सोनिया और राहुल गांधी को नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी ने नोटिस जारी किया है, जो कि जांच एजेंसी ने 2015 में बंद कर दिया था।