शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. नमस्ते ट्रंप
  4. Donald Trump on Kashmir
Written By
Last Modified: मंगलवार, 25 फ़रवरी 2020 (19:56 IST)

कश्मीर द्विपक्षीय मामला, जरूरत पड़ी तो करूंगा मध्यस्थता-ट्रंप

कश्मीर द्विपक्षीय मामला, जरूरत पड़ी तो करूंगा मध्यस्थता-ट्रंप - Donald Trump on Kashmir
नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को एक तरफ आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को फटकार लगाई, वहीं स्पष्ट शब्दों में कहा कश्मीर मुद्दा भारत और पाकिस्तान का द्विपक्षीय मामला है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि जरूरत पड़ी तो मध्यस्थता करने को तैयार हूं। 
 
आतंकवाद के मुद्दे पर परोक्ष रूप से पाकिस्तान को नसीहत देते हुए ट्रंप ने कहा कि आतंकवाद पर हमने लंबी बातचीत की है। इसमें कोई शक नहीं कि यह एक बड़ी समस्या है। उन्होंने कहा कि इस मामले में मदद के लिए जो भी बन पड़ेगा मैं करूंगा। ट्रंप ने कहा मेरे मेरे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और और पाकिस्तान के पीएम इमरान के साथ अच्छे संबंध हैं।
 
उन्होंने कहा कि कश्मीर द्विपक्षीय मामला है, लेकिन आवश्यकता पड़ने पर इस मामले में मुझे मध्यस्थता करने में खुशी होगी। ट्रंप ने कहा कि भारत अभूतपूर्व भविष्य की ओर बढ़ रहा है।
ये भी पढ़ें
Live : #नमस्‍तेTrump : डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे का दूसरा दिन