नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को उनके सम्मान में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा दिए गए राजकीय रात्रिभोज में भाग लिया जो उनकी दो दिनी भारत यात्रा का अंतिम समारोह रहा। ट्रंप के भारत दौरे से जुड़ी हर जानकारी...
- डोनाल्ड ट्रंप पत्नी मेलानिया और बेटी इवांका के साथ अमेरिका रवाना।
- रात्रिभोज में बोले ट्रंप, भारत आकर सीखने का अद्भुत अनुभव प्राप्त किया।
- ट्रंप ने कहा, पिछले दो दिन में बहुत लाभप्रद काम हुआ है, हम अहम व्यापार और सैन्य समझौतों पर काम कर रहे हैं।
- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने डोनाल्ड ट्रंप से कहा कि अमेरिका के साथ रणनीतिक साझेदारी के लिए भारत पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
- ट्रंप की बेटी इवांका और उनके पति जेड कुशनर राष्ट्रपति भवन में मौजूद।
- डिनर के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया।
- अमेरिकी राष्ट्रपति ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एक शानदार नेता हैं, भारत को बताया अद्भूत देश।
- ट्रंप ने अमेरिका-तालिबान शांति समझौते पर कहा, हम इसके काफी करीब हैं।
- यह पूछे जाने पर कि क्या रूस अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रहा है, ट्रंप ने कहा कि खुफिया एजेंसियों ने मुझे कभी नहीं बताया।
- भारत-अमेरिका ने कोरोना वायरस के मुद्दे पर बातचीत की, अमेरिका में स्थिति नियंत्रण में है: ट्रंप।
- ऊर्जा क्षेत्र में भारत-अमेरिकी सहयोग बढ़ रहा है: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप
- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा के दौरान भारत और अमेरिका के बीच 3 अरब डॉलर के रक्षा सौदों पर सहमति बनी है। अमेरिका का भारत को अपाचे हेलीकॉप्टर देगा।
- भारत की धरती से पाकिस्तान को नसीहत देते हुए ट्रंप ने कहा कि पाकिस्तान को अपनी धरती से आतंकवाद को खत्म करना होगा। उन्होंने कहा कि भारत के इस दौरे को मैं कभी भी भूल नहीं पाऊंगा।
- ट्रंप ने कहा कि भारत का यह दौरा मेरे लिए बहुत ही खास है। इससे दोनों देशों के बीच दोस्ती और गहरी हुई है। उन्होंने कहा कि रक्षा समझौते के साथ ही आतंकवाद के खिलाफ प्रयास बढ़ाने पर भी सहमति बनी है।
- संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि ट्रंप की यह यात्रा दोनों देशों के बीच रिश्ते गहरे करने वाली है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच खास रिश्ता है।
- पीएम मोदी ने कहा कि ऊर्जा के क्षेत्र में भारत और अमेरिका की साझेदारी काफी अहम है। आने वाले समय में यह साझेदारी और बढ़ेगी। दोनों ही देश संतुलित व्यापार के लिए सहमत हैं। साथ ही दोनों देशों के बीच बढ़ता रक्षा सहयोग काफी अहम है।
हैदराबाद हाउस में बैठक से पहले ट्रंप और मोदी मीडिया के सामने आए
- ट्रंप ने कहा- जब भी मैं मोदी का जिक्र कर रहा था, लोग खुशी से चिल्ला रहे थे। ट्रंप ने कहा कि भारत के लोग आपसे बहुत प्यार करते हैं। मेरे लिए गर्व की बात है कि स्टेडियम में लाखों लोग मौजूद थे।
- राजघाट पर विजिटर्स बुक में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का संदेश- अमेरिकी लोग महान महात्मा गांधी के विचारों के साथ एक संप्रभु और अद्भुत भारत के साथ दृढ़ता से खड़े हैं। यह एक शानदार सम्मान है!
- अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रम्प सर्वोदय को-एड सीनियर सेकेंडरी स्कूल पहुंचीं। स्कूली बच्चों ने पारंपरिक तरीके से किया स्वागत। हैप्पीनेस क्लास में बच्चों से की मुलाकात। मेलानिया ने बच्चों से बात करने की भी कोशिश की।
- हैदराबाद हाउस पहुंचे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की अगवानी। भारत-अमेरिका में होगी द्विपक्षीय वार्ता।
- हैदराबाद हाउस के लिए रवाना हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप।
- डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ने राजघाट में पेड़ लगाया और विजिटर बुक में संदेश लिखा।
- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप ने राजघाट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।
- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप राजघाट पहुंचे।
- डोनाल्ड ट्रंप गार्ड का निरीक्षण कर रहे हैं।
- राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 21 तोपों की सलामी दी गई।
- राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने डोनाल्ड ट्रंप की अगवानी की।
- राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का काफिला राष्ट्रपति भवन पहुंचा।
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अगवानी की।
- राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अगवानी करने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी।
- हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात होगी और समझौतों का आदान-प्रदान होगा। दोनों पक्ष भारतीय सेना और नौसेना के लिए हेलीकॉप्टरों की आपूर्ति के लिए 3 बिलियन अमेरिकी डॉलर के सौदों पर हस्ताक्षर करेंगे।
- सुबह 10 बजे राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत के बाद वे महात्मा गांधी की समाधि राजघाट पर जाएंगे।
- अमेरिकी राष्ट्रपति का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत होगा।
- मेलानिया ट्रंप आज दिल्ली के एक सरकारी स्कूल का दौरा करेंगी और हैप्पीनेस क्लास के बारे में जानकारी लेंगी।
-अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप ने राजघाट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।