• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Justin Trudeau may lose his position may resign soon
Last Updated : सोमवार, 6 जनवरी 2025 (10:17 IST)

जस्टिन ट्रूडो की जा सकती है कुर्सी, जल्द दे सकते हैं इस्तीफा, ये है वजह

जस्टिन ट्रूडो की जा सकती है कुर्सी, जल्द दे सकते हैं इस्तीफा, ये है वजह - Justin Trudeau may lose his position may resign soon
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो इस्तीफा देने जा रहे हैं। अखबार द ग्लोब एंड मेल ने जानकारी दी कि जस्टिन ट्रूडो इसी सप्ताह या फिर आजकल में इस्तीफा दे सकते हैं। अखबार ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि ज्सटिन ट्रूडो की लिबरल पार्टी में अंदरूनी कलह बढ़ती जा रही है। इसी के चलते वे इस्तीफा देने का मन बना चुके हैं।

दरअसल, लिबरल सदस्यों की ओर से उन पर इस्तीफा देने का प्रेशर है। उनके विरोध में खुलकर सांसद आ चुके हैं। उन्हें हटाने के लिए तो सिग्नेचर कैंपेन भी चल चुका है। बंद कमरे में उन पर सवालों की बौछार भी हो चुकी है। अब क्योंकि लिबरल पार्टी को लगने लगा है कि ट्रूडो के नेतृत्व में कनाडा में उनकी हार निश्चित है। इसलिए अब ट्रूडो की पीएम वाली कुर्सी जाने का खतरा पूरी तरह मंडरा गया है।

बता दें कि लिबरल पार्टी के बारे में जानकारी सामने आ रही है कि जस्टिन ट्रूडो आज यानी सोमवार को ही इसकी घोषणा कर सकते हैं। ग्लोब के सूत्रों के मुताबिक, बुधवार को राष्ट्रीय लिबरल पार्टी के संसदीय दल की बैठक होने वाली है। उम्मीद है कि इससे पहले ही ट्रूडो के इस्तीफे का ऐलान हो जाएगा। हालांकि, अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि लिबरल पार्टी को नया नेता मिलने तक ट्रूडो अंतरिम प्रधानमंत्री बने रहेंगे या नहीं।

दरअसल, ट्रूडो ने 2015 में जबरदस्त जीत हासिल करते हुए सत्ता में कदम रखा था। उसके बाद 2019 और 2021 में भी उन्होंने अपनी पार्टी लिबरल्स को जीत दिलाई। लेकिन जनमत सर्वेक्षणों के मुताबिक, इस समय वह अपने मुख्य प्रतिद्वंदी कंजर्वेटिव पार्टी के पियरे पॉइलीवर से 20 पॉइंट पीछे चल रहे हैं।
Edited By: Navin Rangiyal