मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. मदर्स डे
  4. poem on maa in hindi for Mothers Day 2023
Written By

मां की याद में कविता : मां तू बहुत याद आती

poem on maa in hindi for Mothers Day 2023
सरला मेहता
मां तू बहुत याद आती 
 
हौले से चपत लगाकर के
सूरज संग मुझे जगा देती
जो मेरे सपने सजाती थी 
वो सपनों में क्यूं समा गई 
ए मां ! तू बहुत याद आती
 
माथा मेरा सहला कर करके
बालों को तू सुलझाती थी
लाल रेशमी रिबन बांधकर
भालपे मीठी मुहर लगा देती
मां ! तू बहुत याद आती
 
नाज़ुक महकते हाथों से
गरम नाश्ता रोज़ कराती
बस में मुझे चढ़ा कर के
भारी बस्ता थमा जाती
मां ! तू बहुत याद आती
 
जन्मदिन की तैयारियों में
कई रातें मां तू नहीं सोती
मुश्किलें जो आती मुझ पर
हर मर्ज़ की दवा बता देती 
मां ! तू बहुत याद आती
 
अब तेरी नातिन भी मुझको
दिनभर नाच नचाती है
झुंझलाती थककर बैठूं मैं
तस्वीर से तू है मुस्काती
 
ये भी पढ़ें
मातृ दिवस 2023 पर नई कविता : मां बनी तुम जीवन आधार