शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. मदर्स डे
  4. Best Hindi Poem on Mothers day 2023
Written By

मातृ दिवस 2023 पर नई कविता : मां बनी तुम जीवन आधार

maa par kavita in hindi
हंसा मेहता 
 
मां तुम जीवन आधार
मां संरक्षण की अभेद्य दीवार
घुट्टी संग पिलाती संस्कार
वात्सल्य,अमृत जीवन का
 मां तुम जीवन आधार।
मिली आंचल की शीतल छाया,
पाठ अनुशासन का कठोर पढ़ाया,
निडरता का गुण तुमसे ही पाया
कभी ना मानना जीवन में हार
मां तुम जीवन आधार।
संस्कृति का पर्याय तुम्हीं
रीति-रिवाजों की आस्था तुम से,
खुद पर गर्व कर सकूं 
कभी न पड़े शीश झुकाना।
तुम से ही मां सीखा मैंने 
सत्य के लिए अड़े रहना 
सिद्धांतों से न समझौता करना।
मां समझ मेरी रुचियों को 
किया परिष्कृत मेरे गुणों को।
मुझे तराश कर चमकाया
उन्नति शिखर पर पहुंचाया
प्राणवायु मेरे सपनों की
हर तरह का ज्ञान दिया