शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. मदर्स डे
  4. Happy Mothers Day 2023 Hindi Kavita
Written By

जीवन की प्रथम गुरु मेरी मां, मदर्स डे पर कविता

जीवन की प्रथम गुरु मेरी मां, मदर्स डे पर कविता - Happy Mothers Day 2023 Hindi Kavita
अंजना सक्सेना
 
मां मेरी सखी
थी एक सखी मेरी
दुनिया में सबसे प्यारी
थी वो सबसे न्यारी 
मेरे जन्म से पहले 
हम एक-दूजे के हो गए
भूल दुनिया को जैसे हम गए।
 
पाकर मुझे वो थी प्रफुल्लित अपार
दिन हो रात बस लुटाती प्यार ही प्यार 
सब नाज़ो नखरे मेरे वो उठाती
लेकर बांहों में मुझे वो झूला झुलाती 
 
मैं हंसती वो हंसती
रोती मैं वो बेहाल हो जाती।
पकड़ती तितलियां साथ मेरे वो
छुपन-छुपाई में कभी छुपती छुपाती
देख मेरा नटखटपन होती निहाल 
अंक में अपने मुझे छुपा लेती  
 
थाम हाथ मेरा हर कष्ट से बचाती
देती नसीहतें हर अच्छी बुरी बात पर,
सच्चाइयों से दुनिया की अवगत मुझे वो कराती।
 
कभी साथ मेरे वो गुड्डे-गाड़ियों का ब्याह रचाती
है जीवन की प्रथम गुरु साथ थी वो एक सखी
खेल-खेल में रोज़मर्रा की चलती जिंदगी में
जिंदगी के पाठ पढ़ा जाती
ये भी पढ़ें
Mother's Day Quotes : मां के बारे में किसने क्या कहा, तुरंत जानिए यहां