सोमवार, 14 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. मदर्स डे
  4. Hindi Poem Hindi kavita Maa par
Written By

हैप्पी मदर्स डे 2023 : मां पर बेस्ट कविता, मां तुम बहुत याद आती हो

poem on mothers day 2023 in hindi
अनुपमा गुप्ता
 
तब मां तुम बहुत याद आती हो
जब दिल में दर्द उठता है
ख्वाबों का महल टूटता है
जब आस कहीं छूटती है
और चोट कहीं लगती है
सच, मां तुम बहुत याद आती हो
 
सपनों को सहलाती तुम
आशा को बंधाती तुम
प्यार से पुचकारती तुम
सुकून की हवा दे जाती हो
सच, मां तुम बहुत याद आती हो
 
जब दूर कहीं शहनाई बजती
दुल्हन की डोली सजती
होती जब उसकी विदाई
नयन नीर की गंगा बह आई
सच, मां तुम बहुत याद आती हो
 
जब कदम कहीं रुकते हैं
व्यथित मन से टूटते हैं
जीवन परीक्षा के विचलित क्षणों में
मन के धीरज छूटते हैं
सच, मां तुम बहुत याद आती हो
 
राह हमेशा सुझाती हो
ढांढस तुम बंधाती हो
बीच भंवर में फंसे कहीं
निकाल तुम लाती हो
सच, मां तुम बहुत याद आती हो....  
Hindi poem on maa
ये भी पढ़ें
Chewing Gums: क्या आप भी रोज chew gum खाते हैं? ये बातें जान लें