बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. वेबदुनिया विशेष 10
  4. »
  5. मातृ दिवस
  6. मैं कृति हूँ माँ की
Written By ND

मैं कृति हूँ माँ की

सरोजकुमार

Mothers Day 2010 | मैं कृति हूँ माँ की
ND
माँ, जिसने मुझे जन्म
दिया मेरे लिए
जरूरत बे-जरूरत
मरने को भी तैयार हो
जाएगी
बिना एक पल खोए।
पिता नहीं।
मैं कृति हूँ माँ की
ऐसी चित्र-कृति
जिसमें उँड़ेल दिए थे उसने
अपने सारे रंग
सारी साँसें, सारे सपने।
पिता तो बस
ईजल रखकर जा चुका था।