शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. tambo mobiles launches ta 3 superphone with face recognition at rs 4999
Written By
Last Modified: गुरुवार, 31 मई 2018 (17:11 IST)

पांच हजार से कम कीमत वाले फोन में फेस अनलॉक और फिंगर प्रिंट फीचर, जानिए कौनसा है फोन

पांच हजार से कम कीमत वाले फोन में फेस अनलॉक और फिंगर प्रिंट फीचर, जानिए कौनसा है फोन - tambo mobiles launches ta 3 superphone with face recognition at rs 4999
टैंबो मोबाइल्स नया स्मार्टफोन लांच कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को TA-3 नाम से लांच किया है।  इस स्मार्टफोन की सबसे बडी खूबी यह है कि इसमें फेस अनलॉक फीचर की सुविधा दी गई है। फोन में  फिंगर प्रिंट फीचर भी है। इस स्मार्टफोन की कीमत 4999 रुपए है।


यह पूरे देश में डिस्ट्रीब्यूटर्स के माध्यम से उपलब्ध होगा। यह स्मार्टफोन जेट ब्लैक, शैंपेन और मैटेलिक ब्लू कलर ऑप्शन में लांच किया गया है। फोन में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा डुअल LED फ्लैश के साथ है। फ्रंट के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है।

इसका कैमरा अलग-अलग मोड्स जैसे फेस ब्यूटी, बर्स्ट मोड, पैनोरमा मोड और स्टीकर्स के साथ आता है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को खरीदने पर 200 दिनों तक की रिप्लेसमेंट की सुविधा भी मिल रही है। फीचर्स की बात करें तो इसमें 4.95 इंच की फुलव्यू डिस्प्ले दी गई है जिस पर 2.5D क्वर्ड ग्लास की सुरक्षा दी गई है। क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6737 प्रोसेसर के साथ इसमें 16 जीबी की है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें
रॉयल एनफील्ड की नई क्लासिक 500 पेगासस, भारत में मिलेगी सिर्फ 250 बाइक, जानिए फीचर्स