शनिवार, 12 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Lenovo Lenovo smart phone,
Written By
Last Updated : शनिवार, 26 मई 2018 (18:12 IST)

लेनोवो का स्मार्टफोन, 45 दिन बिना बंद हुए चलेगी बैटरी, 2000 एचडी फिल्मों का ले सकेंगे मजा

Lenovo
लेनोवो बाजार में जल्द ही नया स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रहा है। z5 नाम के इस फोन की सबसे बड़ी खूबी यह कि इसकी बैटरी का स्टैंडबाय टाइम 45 दिन का होगा। कंपनी के वॉइस प्रेसीडेंट चांग चेंग ने पिछले दिनों Weibo पर पोस्ट किया था कि इस स्मार्टफोन में 4TB (टेराबाइट) का भारी-भरकम इंटरनल स्टोरेज स्पेस होगा।
 
फीचर्स की बात करें तो यह फुल स्क्रीन वाला फोन होगा। लेनोवो के इस नए मोबाइल का स्टैंडबाय टाइम 45 दिन का होगा। अगर इस फोन की बैटरी को एक बार फुल चार्ज करके रख दिया जाए तो वह 45 दिन तक चलेगी। 45 दिन यानी करीब 1080 घंटों का स्टैंडबाय टाइम तभी संभव है जब कंपनी ने लेनोवो Z5 में बहुत पावरफुल बैटरी लगाई हो।
 
कब होगा लांच : लेनोवो के वाइस प्रेसीडेंट चेंग लगातार सोशल नेटवर्किंग साइट पर इस फोन के फीचर्स शेयर कर रहे हैं। अब उन्होंने 45 दिनों तक स्टैंडबाय टाइम की बात कही है। पर सबसे बड़ी बात है कि अगर वीडियो फीचर्स इसमें चलाएं जाएं तो यह बैटरी कितने दिन चलेगी। खबरों के मुताबिक कंपनी 14 जून को होने वाली इवेंट में लेनोवो Z5 को लांच कर सकती है। अब देखना होगा कि वाकई यह फोन लंबी बैटरी वाला होगा।
 
अन्य फीचर्स की बात करें तो लेनोवो Z5 में फुल स्क्रीन डिस्प्ले होगा। इसमें कहा गया था कि इसके टॉप में कोई नॉच नहीं होगा। इसके बाद लेनोवो Z5 के कैमरा सैंपल्स लीक हुए। लीक रिपोर्ट में कहा गया कि स्मार्टफोन में AI ड्यूल कैमरा होगा। चेंग ने इस फोन को लेकर दावा किया है कि इसमें इतना ज्यादा स्टोरेज है कि 2,000 HD फिल्में, डेढ़ लाख म्यूजिक फाइल्स और 10 लाख से ज्यादा फोटो इसमें आसानी से आ जाएंगे। (Photo: Twitter)