शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. royal enfield classic 500 pegasus india launch knoweverything about it right from price to features and specifications
Written By
Last Modified: गुरुवार, 31 मई 2018 (17:26 IST)

रॉयल एनफील्ड की नई क्लासिक 500 पेगासस, भारत में मिलेगी सिर्फ 250 बाइक, जानिए फीचर्स

रॉयल एनफील्ड की नई क्लासिक 500 पेगासस, भारत में मिलेगी सिर्फ 250 बाइक, जानिए फीचर्स - royal enfield classic 500 pegasus india launch knoweverything about it right from price to features and specifications
रॉयल एनफील्ड की नई क्लासिक 500 पेगासस को भारत में लांच कर दिया गया है। यह एक लिमिटेड एडिशन मोटरसाइकल होगी। भारत में सिर्फ 250 भारत में बेची जाएगी। 
 
भारत में क्लासिक 500 पेगासस की कीमत महाराष्ट्र में (ऑन रोड) 2.49 लाख रखी गई है, जबकि दिल्ली में (ऑन रोड) इसकी कीमत 2.40 लाख है। भारत में इस बाइक को सिर्फ ब्राउन कलर में ही लांच किया गया है। बाइक में ब्राउन कलर के हैंडलबार ग्रिप्स एयर फिल्टर के आसपास ब्रास के बकल के साथ एक लेदर स्ट्रैप हैडलाइट बेज़ल और पैडल किकस्टार्ट लीवर और रिम्स जैसे फीचर्स हैं। 
 
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 500 पेगासस की हर यूनिट के फ्यूल टैंक पर 250वीं एयरबोर्न लाइट कंपनी की याद में एक सीरियल नंबर लगाया गया है। इस कंपनी ने वर्ल्ड वॉर 2 के दौरान अपनी सेवाएं दीं थीं। इसके अलावा फ्यूल टैंक पर नीला पेगासस लोगो भी है जो कि पैराशूट रेजीमेंट का आधिकारिक चिन्ह है। 
बाइक का इंजन : रॉयल एनफील्ड क्लासिक 500 पेगासस लिमिटेड एडिशन में कंपनी ने समान 499cc का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 5250 rpm पर 27.2 bhp पावर और 4000 rpm पर 41.3 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। कंपनी ने बाइक का चेसिस, ब्रेक्स और टायर्स स्टैंडर्ड मॉडल से लिए हैं और इसका भार 194 kg है।