बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. New Suzuki Gixxer With ABS Launched in India for Rs 87,250
Written By
Last Modified: मंगलवार, 29 मई 2018 (17:33 IST)

अब नहीं रुकेगी आपकी रफ्तार, आया Suzuki Gixxer का नया मॉडल कीमत 87,250 रुपए

अब नहीं रुकेगी आपकी रफ्तार, आया Suzuki Gixxer का नया मॉडल कीमत 87,250 रुपए - New Suzuki Gixxer With ABS Launched in India for Rs 87,250
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने अपनी 155 सीसी बाइक जिक्सर का नया मॉडल लांच कर दिया है। इसमें ताले की मजबूती के लिए एक एंटी लॉक-ब्रेकिंग प्रणाली (एबीएस) लगाई गई है। इसकी कीमत 87,250 रुपए (दिल्ली शोरूम) है।


सुजुकी जिक्सर एबीएस का मुकाबला भारत में होंडा सीबी हॉरनेट, यामाहा एफजेड, बजाज पल्सर और टीवीएस अपाचे बाइक्स से होगा। ABS के अलावा सुजुकी जिक्सर के अगले पहिए में स्पीड सेंसर लगाया है जो कि पहियों की रफ्तार नापेगा और पैनिक ब्रेकिंग के दौरान मददगार होगा।

इसके अलावा सुजुकी जिक्सर ABS में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। जिक्सर के इस मॉडल में 155 सीसी, एयर कूल्ड, सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8,000 आरपीएम पर 14.8 हॉर्सपॉवर और 6,000 आरपीएम पर 14 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है।

डिजाइन के मामले में सुजुकी जिक्सर ABS वेरिएंट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ये एकदम अपने स्टैंडर्ड मॉडल से मिलती है। हाल ही में सुजुकी ने जिक्सर के दो नए वेरिएंट लॉन्च किए थे। जिसमें से जिक्सर SF में सिंगल चैनल ABS का विकल्प दिया गया था। अब इसके दोनों मॉडल्स में ABS लगा होगा।

नई सुजुकी जिक्सर एबीएस तीन ड्यूल टोन कलर्स में उपलब्ध होगी। इनमें मेटैलिक ट्राइटन ब्लू/ग्लास स्पार्कल ब्लैक, कैंडी सोनोमा रेड/मैटेलिक सोनिक सिल्वर और ग्लास स्पार्कल ब्लैक शामिल हैं।