देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) ने आज अपनी लोकप्रिय मिड-साइज स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) ग्रैंड विटारा को नए अवतार में लॉन्च किया, जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 11.42 लाख रुपए है।
कंपनी के विपणनन और बिक्री के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी पार्थो बनर्जी ने मंगलवार को बताया कि नई ग्रैंड विटारा के सभी वेरिएंट में अब 6 एयरबैग स्टैंडर्ड तौर पर दिए गए हैं, जो कंपनी की सुरक्षा को लेकर बढ़ती प्रतिबद्धता को दर्शाता है। साथ ही एसयूवी में कई नए प्रीमियम फीचर भी जोड़े गए हैं, जिनमें वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ 22.86 सेंटीमीटर (9”) स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम, हेड-अप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जिंग डॉक, वेंटिलेटेड सीट्स, क्लेरियन द्वारा प्रीमियम साउंड सिस्टम, सुजुकी कनेक्ट टेक्नोलॉजी और पैनोरमिक सनरूफ शामिल हैं।
बनर्जी ने बताया कि मारुति ने ग्रैंड विटारा के मजबूत हाइब्रिड संस्करण में एक नया डेल्टा+ वेरिएंट भी पेश किया है, जिसकी कीमत 16.99 लाख रुपये रखी गई है। यह नया वैरिएंट पहले से मौजूद जेटा प्लस, अल्फा प्लस, और उनके नए (ओ) संस्करण के साथ लाइनअप का हिस्सा होगा।
ग्रैंड विटारा मजबूत हाइब्रिड संस्करण में डुअल पावरट्रेन दिया गया है, जो पेट्रोल इंजन और लिथियम-आयन बैटरी से चलने वाली इलेक्ट्रिक मोटर का मेल है। इससे बेहतरीन माइलेज और प्रदर्शन मिलता है। नई ग्रैंड विटारा अब ई20 ईंधन के अनुकूल भी हो गई है। इस एसयूवी में अब जेटा और अल्फा वेरिएंट के साथ उनके (ओ) संस्करण में सनरूफ के ज्यादा ऑप्शन भी दिए गए हैं, जो ग्राहकों की मांग को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि यदि सुरक्षा फीचर्स की बात करें तो ग्रैंड विटारा में अब स्टैंडर्ड तौर पर हिल होल्ड असिस्ट के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी), सभी सीटों पर तीन-पॉइंट ईएलआर सीट बेल्ट, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट और अन्य कई एडवांस सुरक्षा तकनीकें शामिल हैं।
नए संस्करण मॉडल में नया आर17 प्रिसीजन कट एलॉय व्हील डिज़ाइन, आठ-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, 6एटी वेरिएंट में इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, पीएम 2.5 डिस्प्ले के साथ ऑटो एयर प्यूरिफायर, नई एलईडी केबिन लाइट और रियर डोर सनशेड जैसे फीचर्स भी जोड़े गए हैं।
बनर्जी ने ग्रैंड विटारा के नए संस्करण की लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए कहा, “कंपनी ग्राहकों की बदलती प्राथमिकताओं को समझते हुए अपने उत्पादों को लगातार बेहतर बना रही है। नई ग्रैंड विटारा सुरक्षा, आराम और प्रीमियम अनुभव के नए मानक स्थापित करती है और मिड-साइज एसयूवी श्रेणी में मारुति की मजबूत पकड़ को और सुदृढ़ करती है।”इनपुट एजेंसियां Edited by: Sudhir Sharma