• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. कार न्यूज़
  4. Nissan will soon launch a 7 seater MPV in India
Last Modified: गुरुवार, 27 मार्च 2025 (16:59 IST)

निसान भारत में जल्द लांच करेगी 7 सीटर MPV और 5 सीटर SUV

nissan
निसान मोटर इंडिया अपनी मौजूदा लाइनअप में 2 नए प्रोडक्ट 5-सीटर सी-एसयूवी और ऑल न्यू 7-सीटर बी-एमपीवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने हाल ही में योकाहामा, जापान में हुए ग्लोबल प्रोडक्ट शोकेस में भारत के लिए तैयार अपने 2 नए प्रोडक्ट प्रदर्शित किए थे।

कंपनी ने बुधवार को यहां जारी बयान में कहा कि यह भारतीय कारोबार को लेकर कंपनी की योजनाओं के अनुरूप है, जिसके तहत नए प्रोडक्ट्स को अपने ग्राहकों की बढ़ती महत्वाकांक्षाओं के अनुरूप आकार दिया जाएगा और ज्यादा ग्रोथ वाले सेगमेंट्स जैसे बी-एमपीवी और सी-एसयूवी में प्रोडक्ट्स को डिलीवर किया जाएगा।

यह कदम बी-एसयूवी सेगमेंट में कंपनी की मौजूदा पकड़ के अतिरिक्त उठाया जाएगा। अभी इस सेगमेंट में नई निसान मैग्नाइट के साथ कंपनी आगे बढ़ रही है। निसान भारत के तेजी से बढ़ते बाजार में अपनी उपस्थिति को मजबूत करने, घरेलू स्तर पर अपना प्रदर्शन सुधारने और निर्यात को बढ़ावा देने की दिशा में काम करती रहेगी।
निसान के इस विस्तार की शुरुआत ऑल-न्यू 7-सीटर बी-एमपीवी (मल्टी पर्पज व्हीकल) के वैश्विक प्रदर्शन के साथ हुई। इसे भारतीय प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में ब्रांड न्यू एडिशन के रूप में अगले वित्त वर्ष में लॉन्च किया जाएगा।
वित्त वर्ष 26 की शुरुआत में पहले से घोषित 5-सीटर सी-एसयूवी (कॉम्पैक्ट स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) की लॉन्चिंग के साथ इस कदम को आगे बढ़ाया जाएगा। कंपनी ने आज भारतीयों के लिए दो नए ब्रांड की झलक दिखाई। इससे दोनों प्रोडक्ट्स के डेवलपमेंट एवं टाइमलाइन को लेकर पुष्टि हुई है। निसान मोटर इंडिया भारतीय ग्राहकों के लिए बी/सी और डी-एसयूवी सेगमेंट में वित्त वर्ष 26 तक 4 प्रोडक्ट्स लॉन्च करने के रास्ते पर बढ़ रही है। Edited by: Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
Share Bazaar में तेजी लौटी, Sensex 318 अंक चढ़ा, Nifty भी बढ़त में