रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Nitin Gadkari says EV price will be same as petrol vehicles in 6 monthd
Last Updated : गुरुवार, 20 मार्च 2025 (16:33 IST)

कब सस्ती होंगी इलेक्ट्रिक कारें, पेट्रोल वाहनों के बराबर होंगे दाम, नितिन गडकरी का बड़ा खुलासा

Nitin Gadkari
Nitin Gadkari on EV : केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि देश में छह महीनों के भीतर पेट्रोल और इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के दाम एक समान हो जाएंगे।
 
गडकरी ने 32वें कन्वर्जेंस इंडिया और 10वें स्मार्ट सिटीज इंडिया एक्सपो को संबोधित करते हुए कहा कि 212 किलोमीटर लंबे दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य अगले 3 माह में पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि छह महीने के भीतर ईवी की कीमत पेट्रोल वाहनों के बराबर हो जाएगी।
 
मंत्री ने कहा कि सरकार की नीति आयात विकल्प, लागत दक्षता, प्रदूषण मुक्त और स्वदेशी उत्पादन की है। उन्होंने कहा कि देश को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए बुनियादी ढांचे में सुधार जरूरी है। अच्छी सड़कें बनाकर हम अपनी लॉजिस्टिक लागत को कम कर सकते हैं।
 
गडकरी ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था का भविष्य बहुत अच्छा है और सरकार स्मार्ट शहरों और स्मार्ट परिवहन के प्रति प्रतिबद्ध है। सड़क निर्माण की लागत कम करने के लिए नई प्रौद्योगिकी और नवोन्मेषण को बढ़ावा देने की जरूरत है।
edited by : Nrapendra Gupta