बीएमडब्ल्यू ने भारत में पेश किए मिनी के उन्नत संस्करण
नई दिल्ली। जर्मनी की कार कंपनी बीएमडब्ल्यू ने गुरुवार को भारत में अपनी मिनी हैच और मिनी कन्वर्टिबल कारों के उन्नत संस्करण पेश किए। इनकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 29.7 लाख रुपए से 37.10 लाख रुपए है।
डीजल से चलने वाली मिनी 3- डोर कूपर डी की कीमत 29.7 लाख रुपए है जबकि इसके पेट्रोल संस्करण की कीमत 33.2 लाख रुपए है, वहीं दूसरी ओर मिनी 5- डोर कूपर डी के डीजल संस्करण की कीमत 35 लाख रुपए जबकि मिनी कन्वर्टिबल कूपर एस की कीमत 37.10 लाख रुपए है। सभी मॉडल जून महीने से मिनी डीलरशिप के पास उपलब्ध होंगे।
बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पवाह ने बयान में कहा कि नई मिनी हैच और कन्वर्टिबल भारत में महंगी छोटी आकार की कार के खंड में मिनी की स्थिति को और मजबूत करेगा। (भाषा)