मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Idea ATC
Written By
Last Modified: गुरुवार, 24 मई 2018 (23:33 IST)

आइडिया-एटीसी मोबाइल टॉवर बिक्री के 4,000 करोड़ रुपए मूल्य के सौदे को मंजूरी

आइडिया-एटीसी मोबाइल टॉवर बिक्री के 4,000 करोड़ रुपए मूल्य के सौदे को मंजूरी - Idea ATC
नई दिल्ली। दूरसंचार विभाग ने आइडिया सेल्यूलर के मोबाइल टॉवर कारोबार की अमेरिकन टॉवर कॉर्पोरेशन (एटीसी) की भारतीय इकाई को बिक्री के सौदे को गुरुवार को मंजूरी दे दी। यह सौदा 4,000 करोड़ रुपए मूल्य का है।
 
 
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आइडिया-एटीसी सौदे को मंजूरी दी गई है। एटीसी टेलीकॉम इन्फ्रास्ट्रक्चर ने नवंबर 2017 में वोडाफोन इंडिया व आइडिया से उनके एकल टॉवर खरीदने का सौदा 7,850 करोड़ रुपए में किया था। वोडाफोन व आइडिया के एकल टॉवर कारेाबार में लगभग 20,000 टॉवर शामिल हैं।
 
एटीसी ने वोडाफोन इंडिया के मोबाइल टॉवरों को खरीदने का 3,850 करोड़ रुपए का सौदा पहले ही पूरा कर लिया जिससे उसके पोर्टफोलियो में लगभग 10,200 टॉवर शामिल हुए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
टीसीएस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश गोपीनाथन को सालभर के लिए 12.49 करोड़ रुपए का वेतन