रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. TCS Information Technology Company
Written By
Last Updated : गुरुवार, 24 मई 2018 (23:58 IST)

टीसीएस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश गोपीनाथन को सालभर के लिए 12.49 करोड़ रुपए का वेतन

टीसीएस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश गोपीनाथन को सालभर के लिए 12.49 करोड़ रुपए का वेतन - TCS Information Technology Company
नई दिल्ली। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (टीसीएस) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश गोपीनाथन को चालू वित्त वर्ष में 12.49 करोड़ रुपए का कुल वेतन-भत्ता मिलेगा।
 
गोपीनाथन को पिछले साल फरवरी में ही देश की इस सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी के प्रमुख की जिम्मेदारी दी गई थी। इससे पहले वे कंपनी के ही मुख्य वित्त अधिकारी थे। उन्होंने एन. चन्द्रशेखरन को टाटा संस का चेयरमैन बनाए जाने के बाद यह पद स्वीकार किया था। 
 
टीसीएस के 2017-18 के वार्षिक प्रतिवेदन के अनुसार गोपीनाथन को 1.02 करोड़ रुपए का वेतन मिलेगा। इसके अलावा 10 करोड़ रुपए कमीशन के तौर पर, 60 लाख रुपए अतिरिक्त लाभ के तौर पर और 86.6 लाख रुपए अन्य भत्तों के तौर पर मिलेंगे। (भाषा)