सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. IT company Infosys, Infosys CEO
Written By
Last Modified: मंगलवार, 24 अक्टूबर 2017 (21:06 IST)

आईटी कंपनी इंफोसिस को सीईओ की तलाश...

IT company Infosys
नई दिल्ली। देश की दूसरी सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इंफोसिस ने मंगलवार को कहा कि अगले मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) की तलाश प्रक्रिया जारी है और इस मामले में अच्छी प्रगति हुई है।
 
बेंगलुरु की कंपनी ने शीर्ष पद भरे जाने के लिए मार्च 2018 की समय सीमा तय की है। कंपनी के सह-संस्थापक एनआर नारायणमूर्ति द्वारा कंपनी के संचालन को लेकर सवाल खड़े किए जाने के बाद इंफोसिस के तत्कालीन सीईओ विशाल सिक्का ने अगस्त में पद से अचानक इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद 18 अगस्त को यूबी प्रवीण को अंतरिम सीईओ और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया।
 
दूसरी तिमाही के नतीजे की घोषणा करते हुए इंफोसिस ने एक बयान में कहा, अगले सीईओ की तलाश की प्रक्रिया और शेयरधारकों के साथ विचार-विमर्श शुरू किया गया है। इंफोसिस ने शीर्ष पद पर नियुक्ति के लिए कार्यकारी की तलाश करने वाली कंपनी एगोन जेहन्‍डर की सेवा ली है। (भाषा)