सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Mafe Mobile, 4G Smartphone
Written By
Last Modified: सोमवार, 23 अक्टूबर 2017 (21:30 IST)

मैफे मोबाइल का नया 4जी स्मार्टफोन शाइन एम 815

मैफे मोबाइल का नया 4जी स्मार्टफोन शाइन एम 815 - Mafe Mobile, 4G Smartphone
नई दिल्ली। घरेलू हैंडसैट ब्रांड मैफे मोबाइल ने अपना नया 4जी स्मार्टफोन ‘शाइन एम 815 ’ बाजार में पेश करने की घोषणा की है।
 
कंपनी के बयान के अनुसार ड्यूल सिम वाले इस स्मार्टफोन में 4000 एमएएच की बैटरी है। इस स्मार्टफोन में पांच ईंच की स्क्रीन, एक जीबी रैम, 16जीबी मैमोरी व पांच एमपी का कैमरा है।
 
इसके अनुसार 4999 रुपए की कीमत में शाइन एम 815 दो रंगों में ऑनलाइन व ऑफलाइन उपलब्ध होगा। 
 
उल्लेखनीय है कि सावरिया इम्पैक्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रवर्तित यह ब्रांड इस सीरिज में एम820 तथा एम810 स्मार्टफोन पहले ही पेश कर चुका है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
भारतीय सेना दुनिया की सबसे ताकतवर सेनाओं में से एक