रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Infosys,TCS join global tech-reskilling drive for 1 mn workers
Written By
Last Updated :दावोस , बुधवार, 24 जनवरी 2018 (15:38 IST)

टीसीएस ने इंफोसिस से मिलाया हाथ, जानिए क्यों...

टीसीएस ने इंफोसिस से मिलाया हाथ, जानिए क्यों... - Infosys,TCS join global tech-reskilling drive for 1 mn workers
दावोस। सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की 2 प्रमुख भारतीय कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (टीसीएस) और इंफोसिस ने दुनियाभर के करीब 10 लाख कर्मियों को नए तकनीकी कौशल में निपुण करने के एक वैश्विक अभियान के लिए हाथ मिलाया है। यह अपनी तरह का पहला अभियान है।
 
इस पहल के संस्थापक सहयोगियों में एसेंचर, सीए टेक्नोलॉजीस, सिस्को, काग्निजेंट, ह्यूलेट पैकर्ड एंटरप्राइजेज, पेगासिस्टम्स, पीडब्ल्यूसी, सेल्सफोर्स और एसएपी (सैप) जैसी वैश्विक कंपनियां शामिल हैं। इस पहल का लक्ष्य प्रतिस्पर्धी प्रशिक्षण सामग्री को एकसाथ एक ही मंच पर लाना है ताकि बेहतर भविष्य के लिए तैयार हुआ जा सके।
 
यह पहल विश्व आर्थिक मंच के स्किलसेट पोर्टल पर जनवरी 2021 तक 10 लाख लोगों को प्रशिक्षण देने के लक्ष्य को लेकर चलाई जा रही है। इस पहल की शुरुआत स्वचालन से  नौकरियों के जाने और वैश्विक कौशल अंतर की चुनौतियों से निपटने के लिए की गई है। साथ ही यह चौथी औद्योगिक क्रांति की चुनौतियों से निपटने में भी मदद करेगी।
 
इस कार्यक्रम को सिस्को के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और चेयरमैन चक रॉबिन्स की अध्यक्षता में फोरम्स आईटी गर्वनर द्वारा गठित किया गया है। (भाषा)