मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. गुदगुदी
  3. हास्य व्यंग्य
  4. Issues in Young Age
Written By
Last Updated : मंगलवार, 29 मई 2018 (12:15 IST)

Young Age में होते हैं ये 10 सियापे, आप के साथ हुए क्या

Young Age में होते हैं ये 10 सियापे, आप के साथ हुए क्या - Issues in Young Age
आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि आप मैसेज पर बॉस की चुगली कर रहे हों और वो मैसेज बॉस को चला जाता है और फिर बस आपके दिमाग में एक ही चीज़ आई हो कि 'हे भगवान या बचा ले या उठा ले'। जब ऐसी कोई घटना घट जाती है तो हंसी तो बहुत आती है, पर आप एकदम से बोल उठते हो 'अरे यार'!

कभी कभी तो सोचकर ही डर लगता है कि ऐसा भी कुछ हो सकता है।  



आइए, जानें कुछ ऐसी ही डरावनी घटनाएं, जिसमें 'गलती से मिस्टेक' हो जाती है :
 
1. स्क्रीनशॉट किसी और को भेजना था किसी और को चला गया।  
2. घरवालों के हाथ बीयर की बोतल लग जाना।   
3. तबियत ख़राब का बहाना बनाकर ऑफिस से छुट्टी मारना और शॉपिंग मॉल में बॉस से टकरा जाना।  
4. दोस्तों की बातों में आकर Egg वाला केक खा लेना, क्योंकि दोस्तों ने बोला होता है वो Eggless है।  
5. ट्यूशन की फीस पार्टी करने में उड़ा देना और पापा का उस ही दिन ट्यूशन सर से मिलने आ जाना।   
6. चिली पनीर समझकर गलती से चिली चिकन खा लेना। 
7. जिसकी बुराई कर रहे हो वो आपके पीछे ही खड़ा हो।  
8. गर्लफ्रेंड की जगह किसी और को कॉल लग जाना और उसको बोल देना 'हां बेबी, बोलो'। 
9. घर पर कहना कि दोस्त के साथ जा रहे और उसी दोस्त का घर पर आ जाना। 
10. घरवालों ने बोला वो 3 दिन बाद आएंगे, आपने House party का प्लान कर लिया और घरवालों का उसी दिन घर पर आ जाना।
 
ये भी पढ़ें
दिशा पाटनी का सुपर हॉट लुक