बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. करियर
  3. समाचार
  4. SBI, Fellowship Program State Bank of India
Written By
Last Modified: सोमवार, 28 मई 2018 (14:55 IST)

आप भी हैं स्नातक तो एसबीआई से जुड़कर कमा सकते हैं 16 हजार रुपए महीने

SBI
अगर आप स्नातक हैं तो और समाजसेवा का कार्य करना चाहते हैं तो आपके लिए एक अच्छा मौका है भारतीय स्टेट बैंक के साथ जुड़ने का। आप एनजीओ के साथ मिलकर गांवों में समाजसेवा का कार्य कर सकते हैं। एसबीआई आपको इस मौके के साथ 16,000 रुपए प्रति माह भी कमाई के तौर पर देगा। यह भारतीय स्टेट बैंक फाउंडेशन के यूथ फॉर इंडिया फेलोशिप प्रोग्राम है।


एसबीआई यूथ फॉर इंडिया फेलोशिप प्रोग्राम 2018-19 बैच के लिए आवेदन का काम शुरू हो चुका है। इसमें रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 5 जून है। एसबीआई यूथ फेलोशिप 13 महीने का प्रोग्राम है। इस प्रोग्राम के तहत स्नातक और यंग प्रोफेशनल्‍स को अनुभवी एनजीओ के साथ मिलकर गांवों में काम करने का मौका दिया जाता है।  

इस प्रोग्राम से यंगस्टर न सिर्फ एंटरप्रेन्‍योरशिप की कला सीखते हैं, बल्कि उन्‍हें कई प्रोजेक्ट्‍स को नेतृत्व करने का मौका भी मिलता है।इन प्रोजेक्‍ट्स से आप गांवों की स्थिति बदलने में मदद कर सकते हैं। इस यूथ फेलोशिप के तहत कई प्रोजेक्‍ट्स शामिल किए गए हैं।

इसमें बच्‍चों को पढ़ाने समेत यहां के लोगों को आत्‍मनिर्भर बनाने के लिए उन्‍हें एंटरप्रेन्‍योरशिप की ट्रेनिंग देना भी शामिल है। इस प्रोग्राम के साथ जुड़ने पर आपको 15000 रुपए का स्टायपेंड तय किया गया है। इसके अलावा 1000 रुपए प्रतिमाह लोकल ट्रांसपोर्ट अलाउंस भी दिया जाएगा।

फेलोशिप पूरी होने के बाद आपको रीएडजस्‍टमेंट अलाउंस के तौर पर 30,000 रुपए और दिए जाएंगे। घर से प्रोजेक्‍ट या ट्रेनिंग लोकशंस पर आने-जाने के लिए खर्च भी मिलेगा। इस प्रोग्राम की विस्तृत जानकारी और आवेदन प्रक्रिया आप इस वेबसाइट से जान सकते हैं। इसकी विस्तृत जानकारी आप आधिकारिक वेबसाइट https://www.youthforindia.org/ से ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें
कहीं बैंक आपके खाते में से तो नहीं काट रहा ये चार्जेस