गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. samsung galaxy a73 price in india leak renders- and specifications tipped
Written By
Last Modified: शनिवार, 4 दिसंबर 2021 (17:11 IST)

108 मेगापिक्सल कैमरे वाला होगा Samsung Galaxy A73, लांच से पहले फीचर्स लीक, जानिए कीमत

108 मेगापिक्सल कैमरे वाला होगा Samsung Galaxy A73, लांच से पहले फीचर्स लीक, जानिए कीमत - samsung galaxy a73 price in india leak renders- and specifications tipped
सैमसंग जल्द ही A73 को लांच करने वाला है। इसका ऐलान कंपनी ने कर दिया है। लांच से पहले ही इसके फीचर्स लीक हो गए हैं। खबरों के मुताबिक इसी महीने यह स्मार्टफोन लांच किया जा सकता है।
 
टेक वेबसाइट्‍स की खबरों के मुताबिक Samsung Galaxy A73 स्मार्टफोन में इस महीने में लॉन्च किया जा सकता है और साथ ही इसकी कीमत 32,999 रुपए होगी। यह स्मार्टफोन होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन के साथ दस्तक देगा, जो कि टॉप-सेंटर में स्थित होगा। 
 
स्मार्टफोन में क्वाड-कैमरा सेटअप मौजूद होगा। इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर हो सकता है। फोन में घुमावदार किनारे, स्पीकर ग्रिल और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट पोर्ट देखा जा सकता है। हालांकि यह फोन 3.5mm जैक के साथ नहीं आएगा। 
 
फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। स्मार्टफोन फोन में ब्लैक और गोल्ड कलर ऑप्शन मिल सकता है। स्मार्टफोन की बैटरी 5,000 एमएएच की होगी। इसके साथ 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। फोन Android 12 के साथ आएगा। साथ ही इसमें 5जी कनेक्टिविटी मिलेगी। (symbolic photo)
ये भी पढ़ें
पेट खराब था फि‍र भी डि‍नर के लिए पहुंच गई ब्‍वॉयफ्रेंड के घर, खाने के बाद कमरे में ही कर दी पॉटी!