मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Samsung Galaxy M52 5G With 120Hz Display, Triple Rear Cameras Launched in India: Price, Specifications
Written By
Last Updated : मंगलवार, 28 सितम्बर 2021 (19:00 IST)

Samsung Galaxy M52 5G हुआ लांच, कम कीमत में धमाकेदार फीचर्स

Samsung Galaxy M52 5G हुआ लांच, कम कीमत में धमाकेदार फीचर्स - Samsung Galaxy M52 5G With 120Hz Display, Triple Rear Cameras Launched in India: Price, Specifications
Samsung ने अपने मिड-रेंज 5जी स्मार्टफोन Galaxy M52 5G को लांच कर दिया है। कीमत की बात करें तो Samsung Galaxy M52 5G भारत में 29,999 रुपए में मिलेगा। इसमें फोन का 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट आता है। फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 31,999 रुपए है।
 
फीचर्स की बात करें तो नया Samsung फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है और इसमें 120 हर्ट्ज़ सुपर एमोलेड प्लस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778जी प्रोसेसर से लैस है और इसमें होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन मौजूद है। डुअल-सिम (नैनो) Samsung Galaxy M52 5G फोन एंड्रॉयड 11 आधारित One UI 3.1 पर काम करता है।
 
फोन में 6.7 इंच की FHD+ (1,080x2,400 पिक्सल) सुपर डिस्प्ले दी गई है, जिसके साथ 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में डॉल्बी अटॉमस साउंड सपोर्ट दिया गया है। सैमसंग गैलेक्सी एम52 5जी फोन Galaxy M51 का सकसेसर है, जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था। इस फोन का iQoo Z5 और Realme GT Master Edition से मुकाबला होगा।  यह फोन Blazing Black और Icy Blue कलर ऑप्शन में खरीद के लिए उपलब्ध होगा। फोन की सेल 3 अक्टूबर रविवार से Amazon, Samsung.com और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर होगी। फोन की स्टोरेज 128 जीबी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। 
कैसा है फोन का कैमरा : फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 12 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर भी दिया गया है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का कैमरा सेंसर है। 
 
अन्य फीचर्स : कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी मौजूद है। सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल हैं।
 
फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 25 वॉट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। कहा गया है कि फोन सिंगल चार्ज पर 48 घंटे तक का टॉक-टाइम या फिर 20 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक प्रदान करता है। फोन का डायमेंशन 164.2x76.4x7.4mm और भार 173 ग्राम है।

कंपनी के वरिष्ठ निदेशक आदित्य बब्बर ने मंगलवार को गैलेक्सी एम52 स्मार्टफोन की लॉन्चिंग पर बताया कि 7.4 मिलमीटर (एमएम) पतले इस फोन का वजन 173 ग्राम है। इसका स्नैपड्रैगन 778जी प्रोसेसर फोन को न केवल उच्च गति प्रदान करता है बल्कि इसके 6 एनएम चिपसेट की बदौलत इसकी ऊर्जा खपत भी काफी कम है। इसमें 6.7 इंच एफएचडी प्लस एसएमोलेड प्लस इन्फिनिटी-O डिस्प्ले है। गोरिल्ला ग्लास 5 डिस्प्ले को पानी से होने वाले नुकसान से सुरक्षा प्रदान करता है।
 
बब्बर ने कहा कि यह फोन अपने यूजरों को नेटवर्क इकोसिस्टम तैयार होने के बाद 5जी का सहज अनुभव प्रदान करेगा। ग्यारह 5जी बैंड एन1, एन3, एन5, एन7, एन8, एन20, एन28, एन40, एन41, एन66 और एन78 के समर्थन से यूजर्स हाई-स्पीड डाउनलोड, बफर-फ्री स्ट्रीमिंग और निर्बाध ऑनलाइन गेमिंग का आनंद ले सकेंगे। 
 
बब्बर ने बताया कि फोन की बैटरी केवल म्यूजिक सुनने पर 81 घंटे, कॉलिंग के लिए 48 घंटे और वीडियो चलाने पर 20 घंटे का बैकअप देती है। इस फोन को कंपनी के नॉक्स प्लेटफॉर्म पर विकसित किया गया है, जो डेटा को मैलवेयर एवं अन्य खतरों से बचाने के साथ ही गोपनीयता को भी सुरक्षित रखता है।