गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Samsung Galaxy A14 5G official as Samsungs first 2023 Galaxy A series phone
Written By
Last Modified: गुरुवार, 5 जनवरी 2023 (16:49 IST)

Samsung Galaxy A14 5G : सैमसंग ने लॉन्च किया 2023 का पहला सस्ता 5G स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स और कीमत

Samsung Galaxy A14 5G
Samsung Galaxy A14 5G
Samsung ने गैलेक्सी सीरीज का अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Samsung Galaxy A14 5G के फीचर्स को लेकर कई प्रकार की बातें सामने आ रही थीं। सैमसंग गैलेक्सी ए14 5जी में FHD+ रेजॉल्यूशन और एक बेहतर 13MP सेल्फी कैमरा भी है। अगर भारतीय रुपयों में बात की जाए तो स्मार्टफोन की कीमत करीब 16,542 रुपए है। आइए जानते हैं स्मार्टफोन के specs और features
 
कैसा है कैमरा : स्मार्टफोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और डेप्थ सेंसर दिया गया है। स्मार्टफोन में 15W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड One UI 5 के साथ आता है। स्मार्टफोन ब्लैक, लाइट ग्रीन, डार्क रेड और सिल्वर कलर्स में मिलेगा।
Samsung Galaxy A14 5G
Samsung Galaxy A14 5G
कितना है स्टोरेज : Samsung Galaxy A14 5G में 6.6 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका FHD+ रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट है। स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 700 चिपसेट दिया गया है। स्मार्टफोन में 4GB RAM और 64GB स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी स्लॉट के जरिए बढ़ाया जा सकता है। 
 
क्या है कीमत : Samsung Galaxy A14 5G की अमेरिका में कीमत $200 डॉलर यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से करीब 16,542 रुपए है। स्मार्टफोन 12 जनवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। Galaxy A14 5G यूरोप के कुछ हिस्सों में भी आ रहा है। हालांकि यह भारत में कब मिलेगा, अभी कंपनी ने इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
ये भी पढ़ें
बाइडन प्रशासन का एच-1बी वीजा के लिए शुल्क में भारी बढ़ोतरी का प्रस्ताव