• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Samsung Galaxy S22 Features
Written By
Last Updated : गुरुवार, 10 फ़रवरी 2022 (19:02 IST)

जानिए कितना दमदार है Samsung की Galaxy सीरीज का S22 स्मार्टफोन

जानिए कितना दमदार है Samsung की Galaxy सीरीज का  S22 स्मार्टफोन - Samsung Galaxy S22 Features
सैमसंग (Samsung) ने अपने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में फ्लैगशिप गैलेक्सी S22 सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च किए। पिछले वर्ष की तरह सैमसंग ने तीन नए एस-सीरीज़ स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। नई लाइनअप में सैमसंग गैलेक्सी S22, गैलेक्सी S22+ और गैलेक्सी S22 अल्ट्रा शामिल हैं।

फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफोन हाई-एंड स्मार्टफोन के लिए लेटेस्ट चिपसेट से लैस हैं। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ AMOLED डिस्प्ले हैं। इस साल सैमसंग (Samsung) ने अपने गैलेक्सी S22+ और गैलेक्सी S22 अल्ट्रा मॉडल के लिए चार्जिंग स्पीड बढ़ा दी है। इसमें 45W वायर्ड चार्जिंग की पेशकश की गई है।

सैमसंग गैलेक्सी S22 और गैलेक्सी S22+ मॉडल में एक ही कैमरा सेटअप है जबकि गैलेक्सी S22 अल्ट्रा एस-सीरीज का पहला स्मार्टफोन है जिसे फोन के चेसिस में रखा गया है।
 
Samsung Galaxy S22 के फीचर्स :  सैमसंग गैलेक्सी S22 एंड्रॉयड 12 पर रन करता है। इसके ऊपर वन यूआई 4.1 है। स्मार्टफोन में गोरिल्ला ग्लास विक्टस + से प्रोटेक्टेड 6.1 इंच का फुल-एचडी + डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले है जबकि चेसिस आर्मर एल्यूमीनियम से प्रोटेक्टेड है।

डिस्प्ले भी ब्लू लाइट कंट्रोल के लिए सैमसंग के आई कम्फर्ट शील्ड और एक एडॉप्टिव 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है जो कि 10Hz जितना कम हो सकता है। सैमसंग गैलेक्सी S22 में ऑक्टा-कोर 4nm चिप है जिसे 8GB रैम के साथ जोड़ा गया है। सैमसंग गैलेक्सी S22 ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है।

इसमें f/1.8 अपर्चर लेंस और ऑटोफोकस के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राथमिक डुअल पिक्सेल वाइड-एंगल सेंसर शामिल है। f/2.2 अपर्चर लेंस के साथ 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 120-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू; और 3x ऑप्टिकल जूम और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ f/2.4 अपर्चर लेंस वाला 10-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा।

सैमसंग गैलेक्सी S22 में f/2.2 अपर्चर लेंस के साथ 10-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 80-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू भी है। सैमसंग गैलेक्सी S22 में 256GB तक का ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS/ A-GPS, NFC और USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं। बोर्ड पर सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, बैरोमीटर, जियोमैग्नेटिक, जायरो स्कोप, हॉल और एक प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं।

स्मार्टफोन एक अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को भी स्पोर्ट करता है। सैमसंग गैलेक्सी S22 में 3,700mAh की बैटरी है जो 25W पर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जबकि स्मार्टफोन 15W वायरलेस चार्जिंग के साथ-साथ रिवर्स वायरलेस चार्जिंग के लिए वायरलेस पॉवरशेयर को भी सपोर्ट करता है। गैलेक्सी S22 की शुरुआती कीमत $799.99 (लगभग 59,900 रुपए) है।