Realme 20 अगस्त को लांच करेगा सबसे सस्ता स्मार्टफोन
भारत में Realme 5 और Realme 5 pro को 20 अगस्त को लांच करने जा रहा है। कंपनी ने भी इस बात को कन्फर्म कर दिया है कि यह स्मार्टफोन क्वॉड कैमरे के सेटअप वाला स्मार्टफोन होगा। भारत में कंपनी के सीईओ माधव सेठ ने फोन के बारे में ट्वीट कर जानकारी दी है।
ट्वीट के मुताबिक इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खूबी यह रहेगी कि यह दुनिया का पहला क्वॉड कैमरे वाला स्मार्टफोन रहेगा। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा यह 10,000 रुपए से कम में आने वाला दुनिया का पहला चार रियर कैमरे वाला फोन है। सेठ ने ट्वीट में 2 फीचर्स के बारे के जानकारी देते हुए बताया कि Realme वह पहली कंपनी होगी, जो भारत में 48 मेगापिक्सल क्वॉड कैमरे सेटअप लेकर आएगी।
भारत में अब तक कोई स्मार्टफोन कंपनी ने पॉवरफुल क्वॉलकॉम चीपसेट लेकर नहीं आई है। Realme ने इसके लिए माइक्रोसाइट भी क्रिएट की है जिसमें फोन के फीचर्स की जानकारी दी है।
इस प्राइज सैगमेंट में Realme 5 स्मार्टफोन दुनिया का पहला क्वॉड कैमरा फोन होगा। फोन में 5,000 एमएएच बैटरी रहेगी और इसमें न्यू बेस्ट क्वॉलकॉम सैगमेंट प्रोसेसर रहेगा।