ISRO ने Chandrayaan-2 Mission की सफलता पर छात्रों के लिए ऑनलाइन अंतरिक्ष क्विज कॉम्पीटिशन आयोजित किया है। 'मन की बात' कार्यक्रम में पीएम मोदी ने इस क्विज की घोषणा की थी। इस क्विज में विजेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बैठकर Chandrayaan2 चांद पर उतरते हुए देखने का मौका मिलेगा।
इस क्विज को आयोजित करने के पीछे ISRO का मुख्य उद्देश्य आम लोगों तक अंतरिक्ष प्रोग्राम पर जागरूकता को बढ़ाना है। यह क्विज 20 अगस्त तक चलेगा। तो हम आपको बताते हैं आप कैसे ले सकते हैं इस क्विज में हिस्सा?
- यह क्विज भारत सरकार की वेबसाइट mygov.in पर आयोजित की गई है।
- इस क्विज में हिस्सा लेने के लिए लॉग इन कर आपको पूछी गई डिटेल्स भरना होगी।
- इस क्विज कॉम्पीटिशन में 10 मिनट में 20 सवालों के जवाब देना होंगे।
- स्टार्ट बटन को क्लिक करते ही समय शुरू हो जाएगा।
- क्विज शुरू होने के बाद क्विज को पॉज नहीं कर सकते हैं।
- एक पार्टिसपेंट को केवल एक ही बार मौका मिलेगा।
- कम समय में ज्यादा उत्तर देने वाले क्विज के विजेता होंगे। अगर 2 भागीदारों के अंक एक-से हो गए हों तो लकी ड्रॉ कर विजेता चुना जाएगा।
- टेस्ट का समय खत्म होते ही क्विज का परिणाम जारी किया जाएगा।
- अगर किसी सवाल में आप फंस गए, तो आगे के सवालों पर बढ़ सकते हैं। बाद में वापस उस सवाल पर आ सकते हैं।
- सबसे अधिक नंबर लाने वाले हर प्रदेश के 2 छात्रों को इसरो के बेंगलुरु स्थित सेंटर पर बुलाया जाएगा।
- क्विज में शामिल सभी प्रतियोगियों को सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। प्रतिभागी ये सर्टिफिकेट वेबसाइट के डाउनलोड सेक्शन से डाउनलोड कर सकते हैं।
- विजेता छात्रों को अपने माता-पिता का नाम लिखा एड्रेस प्रूफ और स्कूल से मिला प्रमाण पत्र जमा कराना होगा।
- विजेता छात्रों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बैठकर चंद्रयान-2 को चंद्रमा पर उतरते देखने का मौका मिलेगा।