गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. motorola jio true 5g smartphones moto edge 30 g62 g82 g71 g51 20 fusion Motorola Edge 30 Ultra
Written By
Last Modified: रविवार, 8 जनवरी 2023 (17:39 IST)

Motorola ने की जियो के साथ साझेदारी, इन चुनिंदा फोनों पर मिलेगा Jio True 5G का सपोर्ट

Motorola ने की जियो के साथ साझेदारी, इन चुनिंदा फोनों पर मिलेगा Jio True 5G का सपोर्ट - motorola jio true 5g smartphones moto edge 30 g62 g82 g71 g51 20 fusion Motorola Edge 30 Ultra
दूरसंचार सेवा प्रदाता जियो ने कहा कि अब मोटोरोला ने भी जियो के साथ साझीदारी में स्टैंडअलोन 5जी नेटवर्क पर चलने वाले 5जी हैंडसेट की पूरी सीरीज लॉन्च की है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि मोटोरोला और जियो की यह साझेदारी इसलिए भी खास है कि मोटोरोला दुनिया में 5जी स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली पहली कंपनी है। प्रीमियम, मिड और बजट सेगमेंट में ब्रांड के पास 5G स्मार्टफोन की बड़ी रेंज है। इससे पहले वनप्लस, शाओमी और रेडमी भी जियो की साझेदारी में 5जी बैंड पर समर्थ हैंडसेट पेश कर चुकी हैं।
 
रिलायंस जियो के ट्रू 5जी स्टैंडअलोन नेटवर्क पर काम करने वाले मोटोरोला 5जी स्मार्टफोन में उन्नत हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के साथ प्रस्तुत मोटोरोला एज 30 अल्ट्रा, मोटोरोला एज 30 फ्यूजन, मोटोरोला एज 30, मोटो जी82 5जी, मोटोरोला एज 30 प्रो, मोटो जी71 5जी, मोटो जी51 5जी, मोटोरोला एज 20, मोटोरोला एज 20 फ्यूजन के साथ-साथ मोटो जी62 जैसे किफायती स्मार्टफोन शामिल हैं।
 
मोटोरोला एशिया पैसिफ़िक के कार्यकारी निदेशक, प्रशांत मणि ने कहा कि 5जी के विभिन्न 13-बैंड पर काम करने वाले हमारे 5जी स्मार्टफोन्स पोर्टफोलियों में विभिन्न कीमतों के स्मार्टफोन शामिल हैं। हम लाखों भारतीय उपभोक्ताओं तक जियो के अत्याधुनिक 'ट्रू 5जी' को ले जाने के विजन के साथ रिलायंस जियो के साथ साझेदारी करके खुश हैं।
 
रिलायंस जियो के प्रेसीडेंट, सुनील दत्त ने कहा कि हम भारत में मोटोरोला के साथ साझेदारी करके खुश हैं, इससे ट्रू 5जी डिवाइस इकोसिस्टम को और मजबूती मिलेगी। मोटोरोला एडवांस 5जी सुविधाओं के साथ आता है और भारत में अधिकांश 5G बैंड पर काम करता है। वार्ता  Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
UP में जहरीली गैस से 4 लोगों की मौत, पेट्रोमैक्स जलाकर सो रहा था परिवार