गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 4 people died due to poisonous gas in Uttar Pradesh
Written By
Last Modified: रविवार, 8 जनवरी 2023 (17:45 IST)

UP में जहरीली गैस से 4 लोगों की मौत, पेट्रोमैक्स जलाकर सो रहा था परिवार

UP में जहरीली गैस से 4 लोगों की मौत, पेट्रोमैक्स जलाकर सो रहा था परिवार - 4 people died due to poisonous gas in Uttar Pradesh
सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के बिसवां क्षेत्र से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां पेट्रोमैक्स से निकली जहरीली गैस से पति-पत्‍नी और उनके 2 बच्चों की मौत हो गई। यह परिवार ठंड से बचने के लिए पेट्रोमैक्‍स जलाकर सो रहा था और इसी बीच जहरीली गैस के संपर्क में आ गया।

खबरों के अनुसार, विश्वा थाना क्षेत्र के झज्जर इलाके में एक मदरसा शिक्षक, उनकी पत्नी और 2 बच्‍चों के शव रविवार सुबह बिस्तर पर पाए गए। भीषण सर्दी में परिवार के ये सभी लोग पेट्रोमैक्स जलाकर सोए थे जिससे निकली जहरीली गैस ने पूरे परिवार को अपने आगोश में ले लिया।

बाद में पड़ोस के लोगों ने संदेह होने पर घटना की सूचना पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दरवाजा तुड़वाया तो अंदर आसिफ उसकी पत्नी और दोनों बच्चों के शव बिस्तर पर पाए गए। घटना का पता चलते ही अफरातफरी मच गई। एसडीएम पीएल मौर्य और सीओ अजय प्रताप सिंह घटना की जांच कर रहे हैं।
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
प्रवासी भारतीय सम्मेलन में बोले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर- 'युवा देश की गौरवशाली संपत्ति हैं'