शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Micromax ने लांच किया In 1, 48 MP का है कैमरा, 5000mAh की बैटरी, इतनी है कीमत
Written By
Last Modified: शनिवार, 20 मार्च 2021 (17:09 IST)

Micromax ने लांच किया In 1, 48 MP का है कैमरा, 5000mAh की बैटरी, इतनी है कीमत

Micromax In 1 | Micromax ने लांच किया  In 1, 48 MP का है कैमरा, 5000mAh की बैटरी, इतनी है कीमत
Micromax ने In 1 को लांच कर दिया है। कीमत की बात करें तो माइक्रोमैक्स इन 1 फोन के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 10,499 रुपए है, जबकि 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन को 11,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। Micromax In 1 ब्लू और पर्पल दो रंगों में मिलेगा।

फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x,2,400 पिक्सल) डिस्प्ले के साथ 20:9  आस्पेक्ट रेशियो, 91.4 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और 400 निट्स अधिकतम ब्राइटनेस है। स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी80 प्रोसेसर से लैस है।
स्मार्टफोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मौजूद हैं। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है।
सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए कंपनी ने इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा होल-पंच डिज़ाइन के साथ दिया है। इसके साथ ही फोन के बैक पैनल पर ग्रेडिएंट फिनिश दिया होगा, जिसमें X पैटर्न मौजूद है। स्मार्टफोन की सेल 26 मार्च से दोपहर 12 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट पर होगी।

माइक्रोमैक्स इन 1 फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप व सेल्फी के लिए होल-पंच कटआउट दिया गया है। माइक्रोमैक्स इन 1 फोन मीडियाटेक हीलियो जी80 प्रोसेसर से लैस है। स्मार्टफोन के पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है, लेकिन इसके साथ ही फोन फेस अनलॉक को भी सपोर्ट करता है।

स्मार्टफोन में डुअल बैंड वाई-फाई, 4जी, डुअल वीओएलटीई, डुअल-वीओवाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। सेंसर में प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, कंपास, जायरोस्कोप और ग्रेविटी सेंसर शामिल हैं। कंपनी ने इसमें 5,000 एमएएच की बैटरी दी है, जिसके साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
ये भी पढ़ें
Arvind Kejriwal : हमें नहीं चाहिए श्रेय, दिल्ली के लोगों तक बस राशन पहुंचना चाहिए